Processed Food
Processed Food

Ultra Processed Food Effects: अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड आइटम्स का हमारे शरीर पर बहुत ही हानिकारक प्रभाव पड़ता है I इन फूड आइटम्स में प्रोसेस्ड मीट, पैकेज्ड फ़ूड, रिफांइड व्हीट और कैंड फूड आइटम्स आदि शामिल होते हैं I इन सभी फूड आइटम्स में सोडियम की मात्रा बहुत अधिक होती है और अधिक प्रोसेसिंग के कारण इनमें न्यूट्रिएंट्स भी कम होते हैं I जब हम इन फ़ूड आइटम्स को खाना पूरी तरह से छोड़ देते हैं तो हमारे शरीर में इसका बहुत ही पॉजिटिव इफ़ेक्ट दिखता है जिसके बारे में आज हम बात करेंगे-

Also read: उमसभरी गर्मी में ट्रिगर कर सकता है अस्‍थमा, ये 5 एक्‍सरसाइज करेंगी आपकी मदद: Exercise For Asthma

हार्ट की बीमारियों का खतरा कम

Ultra Processed Food Effects
These Food Items Inceases The Cholestrol Level In Our Body

जब हम प्रोसेस्ड फूड को अपनी डाइट से निकाल देते हैं तो दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बहुत कम हो जाता है I यह फूड आइटम्स हमारे कोलेस्ट्रॉल के लैविल को बढ़ा सकते हैं जिससे शरीर और ब्लड वैसैल्स में अतिरिक्त वेस्ट इकट्ठा होने के कारण आर्टरीज में ब्लॉकेज हो सकती है I

थाइरॉएड प्रॉब्लम्स का खतरा कम

It Causes The Problem Of Thyroid
These Food Items Have High Sodium levels

अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड आइटम्स ना खाने से थायराइड की प्रॉब्लम्स का खतरा काफी कम हो सकता है I अगर आप अपनी डाइट में अधिक मात्रा में सोडियम का सेवन कर रहे हैं तो थायराइड की प्रॉब्लम हो सकती है I यह तो हम सब जानते ही हैं कि अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड आइटम्स में सोडियम की मात्रा बहुत अधिक होती है जिसके कारण यह लंबे समय तक प्रिजर्व रह पाते हैं I

मोटापे का खतरा कम

It Causes Obesity
Processed Food Items Are High In Calories

अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड आइटम्स ना खाकर आप अपना वेट मैनेजमेंट आसानी से कर सकते हैं I इन फूड आइटम्स में न्यूट्रिएंट्स तो कम होते ही हैं साथ ही ट्रांस – फैट्स और सैचुरेटेड फैट्स भी अधिक होते हैं जिससे मोटापा और वजन बढ़ता है I

हाइपरटेंशन का रिस्क कम

They Are High In Sodium And Fats
We Can Reduce The Risk Of Hypertension By Excluding Such Food From Our Diet

अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड आइटम्स न खाकर हमें हाइपरटेंशन के रिस्क को कम करने में मदद मिलती है I इन फूड आइटम्स में मौजूद उच्च मात्रा में फैट्स और सोडियम, हाई ब्लड प्रेशर का कारण बनता है I साथ ही यह LDL यानि कि खराब कोलेस्ट्रॉल को हमारी बॉडी में बढ़ा देता है जिसके कारण हमें बहुत सारी हेल्थ प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ती हैं I

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...