सेहतमंद रहने के लिए करें इन 8 फाइबर फूड्स का सेवन: Fiber Foods
Fiber Rich Foods to Stay Healthy

फाइबर युक्त चीज़ों का सेवन शरीर को रखता है स्वस्थ

अगर आप अपने आहार में फाइबर फूड्स को शामिल कर रहे हैं, तो धीरे-धीरे ये बदलाव अपनाएं और खूब पानी पियें।

Fiber Foods: फाइबर आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। यह वज़न घटाने में, ब्लड शुगर का स्तर कम करने में, कब्ज़ की समस्या से राहत दिलाने में, और दिल को स्वस्थ रखने में कारगर है। इससे कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है और साथ-ही-साथ फाइबर आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे से दूर भी रखता है। अगर आप अपने आहार में फाइबर फूड्स को शामिल कर रहे हैं, तो धीरे-धीरे ये बदलाव अपनाएं और खूब पानी पियें। इससे आपको गैस और पेट में सूजन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हरी मटर

Fiber Foods
High nutritional value

हैल्दी और स्वादिष्ट हरी मटर आयरन और फाइबर्स, विटामिन सी, और विटामिन ए का बहुत अच्छा स्त्रोत हैं। यह दिखने में भले ही छोटी हों, लेकिन इनकी न्यूट्रिशनल वैल्यू बहुत ज़्यादा है। इनमें भारी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन के, और विटामिन बी6 भी मौजूद है।

एवोकाडो

Rich in healthy fat
Fiber Foods-Rich in healthy fat

इसमें हैल्दी फैट्स की मात्रा ज़्यादा है और यह फाइबर का अच्छा स्त्रोत है। एवोकाडो पोटैशियम, विटामिन सी, विटामिन ई, और मैग्नीशियम भी देता है। एक कप कच्चे एवोकाडो में 10 ग्राम फाइबर होता है। इसे आप सलाद, टोस्ट, अंडे, और दूसरे कई स्नैक्स के साथ भी खा सकते हैं।

सोयाबीन की फलियां

Contain phytoestrogens
Contain phytoestrogens

इनमें फायटोएस्ट्रोजन्स की मात्रा अधिक होने के कारण यह मेनोपॉज़ के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं, जैसे कि अचनाक बुखार वाली गर्मी महसूस करना। जैसे आप दूसरी फलियों का इस्तेमाल करते हैं वैसे ही इन्हें भी खाएं, या फिर इन्हें स्नैक की तरह भी खा सकते हैं।

बीन्स

Beans
Fiber Foods-Beans

यह खाकर आप आसानी से सलाद, सूप्स, और खिचड़ी के द्वारा अपने आहार में फाइबर शामिल कर सकते हैं। कुछ बेकर्स ने तो पके हुए खाने में बीन्स या सेम का आटा मिलाना भी शुरू कर दिया है क्यूंकि शोध के अनुसार इससे अच्छे केक्स बनाए जा सकते हैं।

नाशपाती

Vitamin rich fruit
Vitamin rich fruit

चलिए आपको आज एक मज़ेदार बात बताती हूँ, क्या आप जानते हैं कि एक कप नाशपाती में 7.13 ग्राम फाइबर होता है? दरअसल इसमें फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम, और फोलेट भी पाया जाता है। इसलिए कुछ नाशपाती अपने फ्रूट बाउल में ज़रूर रखें, या फिर इसे खाने के बाद मीठे में खाएं।

दालें

Pulses
Fiber Foods-Pulses

यह तो आपको पता ही है कि दालें पोषण से भरी हैं। इनमें फैट कम लेकिन प्रोटीन और फाइबर ज़्यादा है। अलग-अलग रंग की दालों का अलग-अलग स्वाद है लेकिन सारी ही हैल्दी हैं। यह हर तरह के व्यंजन में मुख्य रूप से पायी जाती हैं।

चिया सीड्स

Superfood
Fiber Foods-Superfood

क्या आप जानते हैं कि अपने आहार में फाइबर शामिल करने का सबसे आसान तरीका क्या है? जी हाँ, चिया सीड्स। इनमें विशेष रूप से फाइबर अत्यधिक मात्रा में है। इस सूपरफूड को खाने के कई और फायदे भी हैं। आप इन्हें पके हुए खाने में मिलाकर भी खा सकते हैं।

ओटमील

Oatmeal
Oatmeal

रोज़ सुबह एक कप पके हुए ओटमील खाने से आपके शरीर में 4 ग्राम फाइबर जाता है। और-तो-और, अगर आप इसे दूसरे फाइबर-रिच फूड्स जैसे कि ब्लैकबेरीज़, रास्पबैरीज़, या स्ट्रॉबेरीज़, के साथ खाएंगे तो आपके शरीर पर इसका दोगुना प्रभाव होगा।