Honeymoon
Honeymoon

Overview:

सोशल मीडिया पर अब आए दिन नए-नए रिलेशनशिप टेस्ट सामने आ रहे हैं। अब लेटेस्ट रिलेशनशिप टेस्ट है 'बर्ड टेस्ट'। यह टेस्ट यह बताता है कि आखिर आपका पार्टनर आपके लिए कितना सीरियस है।

Bird Test Relationship: हर रिश्ता कदम-कदम से कई परीक्षा से गुजरता है। हालांकि सोशल मीडिया ने इसमें काफी हद तक इजाफा कर दिया ​है। सोशल मीडिया पर अब आए दिन नए-नए रिलेशनशिप टेस्ट सामने आ रहे हैं। अब लेटेस्ट रिलेशनशिप टेस्ट है ‘बर्ड टेस्ट’। यह टेस्ट यह बताता है कि आखिर आपका पार्टनर आपके लिए कितना सीरियस है और आप उसके लिए कितने मायने रखते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ बर्ड टेस्ट करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं इसे करने के तरीके।

Bird Test Relationship
Strong Relationship Secrets

यह रिलेशनशिप टेस्ट काफी आसान है। इसमें आप अपने पार्टनर से अचानक बोलते हैं, ‘देखो कितना सुंदर पक्षी है।’ इसे बोलने के बाद आप को अपने पार्टनर की प्रतिक्रिया देखनी है। अगर आपका पार्टनर इस बात पर ध्यान देता है और पॉजिटिव प्रतिक्रिया दिखाता है तो इसका मतलब ये है कि आप उसके लिए इंपोर्टेंट हैं और वह आपकी बातों पर पूरा ध्यान देता है। यह इस बात का भी इशारा है कि आपका पार्टनर आपकी पसंद को महत्व देता है। वहीं अगर पार्टनर इस बात पर उपेक्षापूर्ण तरीके से रिएक्ट करता है तो इसका साफ मतलब है कि वह आपको महत्व नहीं देना चाहता और वह आपसे जुड़ाव नहीं रखता।  

आप जितना समझ रहे हैं बर्ड टेस्ट उतना भी आसान नहीं है। इसके कई नियम कायदे भी हैं। रिलेशनशिप टेस्ट का पहला रूल ये है कि ये सवाल आपको तब पूछना है, जब आपका पार्टनर किसी काम में बिजी हो। जिससे आपको रिलेशनशिप की सीरियसनेस का सटीक पता चल सके। अगर आपका पार्टनर बात पर ध्यान दे तो यह अच्छा साइन है। लेकिन अगर वो सिर्फ ‘हां…हूं’ में ही जवाब दे रहा है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।

बर्ड टेस्ट के पीछे एक मनोविज्ञान है। शोध बताते हैं कि जो कपल एक दूसरे की बातों पर ​प्रतिक्रिया देते हैं, वे एक दूसरे से ज्यादा जुड़े रहते हैं। क्योंकि बातचीत रिश्तों की गहराई और नजदीकी को जाहिर करती है। यह इस बात का इशारा है कि आप अपने पार्टनर से कितना जुड़ाव रखते हैं। अगर आप अपने पार्टनर की बातों पर ध्यान देते हैं तो ये आपका प्यार भी जाहिर करता है।

बर्ड टेस्ट कोई पहला रिलेशनशिप टेस्ट नहीं है। इससे पहले भी कई टेस्ट सामने आ चुके हैं, जो यंगस्टर्स में काफी पॉपुलर रहे हैं। इन्हीं में से एक था ‘ऑरेंज पील थ्योरी’। इस थ्योरी में एक पार्टनर दूसरे को संतरा छीलने के लिए कहता है। इसके बाद वो यह देखता है कि उसके पार्टनर ने उसे कितना हिस्सा दिया और खुद ने कितना हिस्सा लिया। यह आपका पार्टनर के प्रति प्यार दिखाता है। इसी के साथ एक नया रिलेशनशिप आया था, ‘स्मॉल पोर्शन थ्योरी’। इसमें पार्टनर यह देखता है कि सामने वाला आपको कितना पोर्शन देता है। अगर वो खुद कम खाना रखकर आपको ज्यादा पोर्शन देता है तो इसका मतलब है कि वो आपको बेहद प्यार करता है। लेकिन अगर वो इसके उल्टा करता है तो फिर आपको इस रिलेशनशिप के बारे में सोचना चाहिए।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...