Remedies To Reduce Stress
Remedies To Reduce Stress Credit: Istock

Reason of Diabetes: बदलते परिवेष और कामकाज की व्‍यस्‍तता ने डायबिटीज जैसी लाइलाज बीमारी को जन्‍म दिया है। अधिकांश लोगों का मानना है कि अधिक शुगर का सेवन करने से डायबिटीज की समस्‍या होती है। लेकिन ऐसा नहीं है, माना कि शुगर आपके शरीर के लिए हानिकारक है लेकिन डायबिटीज के लिए कोई एक कारण जिम्‍मेदार नहीं है। इसका एक कारण तनाव यानी स्‍ट्रेस भी है। तनाव एक सामान्‍य प्रतिक्रिया है जिसके विभिन्‍न शारीरिक और मानसिक प्रभाव हो सकते हैं, जिसमें हाई ब्‍लड शुगर लेवल भी शामिल है। एक्‍सेसिव और क्रॉनिक स्‍ट्रेस इस स्थिति के विकसित होने के जोखिम को बढ़ा सकता है। कई बार तनाव डायबिटीज को कंट्रोल करने की प्रक्रिया को चुनौतिपूर्ण बना सकता है। आखिर तनाव और डायबिटीज में क्‍या संबंध है चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Also read: पुराना दर्द है तो घबराएं नहीं, सितंबर पेन अवेयरनेस के अवसर पर जानें इलाज के लेटेस्ट तरीकों के बारे में: Solve Pain Together

डायबिटीज और तनाव के बीच संबंध

Reason of Diabetes
Relationship between diabetes and stress

जो लोग तनाव का अनुभव करते हैं उनमें डायबिटीज विकसित होने का खतरा अधिक होता है। तनाव से एड्रेनालाइन और कोर्टिसोल हार्मोन का स्‍त्राव होता है जो ब्‍लड शुगर लेवन को बढ़ाने में योगदान कर सकता है। तनाव से टाइप-2 डायबिटीज होने का जोखिम हो सकता है। इसके अलावा लाइफस्‍टाइल से जुड़े तनाव से भी अप्रत्‍यक्ष रूप से डायबिटीज की शुरुआत हो सकती है। डायबिटीज के लिए तनाव के विभिन्‍न प्रकार जिसमें गुस्‍सा, इमोशनल डिस्‍ट्रेस, नींद की समस्‍या, तनावपूर्ण जीवन, दर्दनाक अनुभव और काम से संबंधित तनाव शामिल हैं।

तनाव और डायबिटीज की जटिलताएं

जिन व्‍यक्तियों को पहले से ही डायबिटीज है उनमें तनाव हार्मोन रिलीज होने से ब्‍लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में कठिनाई आ सकती है। ये ध्यान रखना भी महत्‍वपूर्ण है कि गुड स्‍ट्रेस भी हाई ब्‍लड शुगर लेवल में वृद्धि का कारण बन सकता है। मा‍नसिक और शारीरिक तनाव शरीर में नकारात्‍मक तनाव पैदा कर सकता है। हाई स्‍ट्रेस लेवल वाले लोगों में भावनात्‍मक और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य खराब होने की संभावनाएं अधिक होती हैं। जो डा‍यबिटीज को भी बढ़ावा दे सकती हैं। तनाव और डायबिटीज की समस्‍या होने पर हार्ट डिजीज, किडनी डिजीज, नर्व डैमेज और फुट प्रॉब्‍लम जैसी समस्‍याएं भी बढ़ सकती हैं। 

तनाव और डायबिटीज को कैसे करें कंट्रोल

तनाव से बढ़ सकती है डायबिटीज
How to control stress and diabetes

दवाएं

तनाव के इलाज के लिए कोई विशेष दवाएं नहीं होतीं लेकिन कुछ दवाएं एंग्‍जाइटी और डिप्रेशन के लक्षणों से राहत दिलाने में मदद कर सकती हैं। इसके अलावा डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन, मेटफॉर्मिन, सल्‍फोनीजुरिया और थियाजोलिडाइनायड्स दवाएं दी जाती हैं।

लाइफस्‍टाइल में बदवाल

एक्‍सरसाइज तनाव के स्‍तर को कम करने और डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा योग, प्राणायाम और मेडिटेशन से भी तनाव को कम करने में सहायता मिल सकती है। साथ ही एक हेल्‍दी डाइट,  तनाव और डायबिटीज दोनों के लिए लाभदायक हो सकती है।

Also read: दिवाली से पहले होना है फिट, तो आज से ही शुरू करें ये 5 फैट बर्न एक्‍सरसाइज: Fat Burn Exercise

सपोर्ट ग्रुप बनाएं

कई बार लोगों का सपोर्ट और गाइडेंस तनाव को कम करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप सपोर्ट ग्रुप ज्‍वाइन कर सकते हैं। वर्तमान में कई ऑनलाइन फोरम और चैट रूम उपलब्‍ध हैं जो तनाव और डायबिटीज जैसी समस्‍याओं से निपटने में आपकी मदद कर सकते हैं। लोगों के सपोर्ट से आपको अपने रुटीन पर टिके रहने और लाइफस्‍टाइल में बदलाव करने में भी हेल्‍प मिल सकती है।