पानी को खाने से भी ज्यादा जरूरी माना जाता है। साइंस की मानें तो एक इंसान खाने के बिना काफी दिनों तक जिंदा रह सकता है, लेकिन पानी के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। शरीर में पानी की कमी से कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे ही अगर सही वक्त पर पानी न पिया जाए, तो ये भी एक मुसीबत बन सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे पानी पीने का सही वक्त क्या है।
When you think you're hungry, you might really be thirsty. The brain recognizes these triggers as the same. So before you hit the pantry, drink some water first. https://t.co/L7sMrzwZJP pic.twitter.com/wSUzZIc14W
— WebMD (@WebMD) August 31, 2023
जब भूख लगे
अक्सर हमें पता ही नहीं चलता कि हमे कब पानी की प्यास लगी है क्योंकि आपका दिमाग भूख की कंडीशन में भी उसी तरीके से रिएक्ट करता है। अगली बार जब भी भूख महसूस हो पानी पिएं और कुछ देर में आप देखेंगे कि आपकी भूख शांत हो गई।
सुबह उठने के बाद

पसीना आने पर
सुबह का पहला समय खुद को हाइड्रेट करने के लिए सबसे अच्छे समय में से एक है। उठने के बाद एक सरल शुरुआत के लिए, एंटीऑक्सीडेंट फाइटोन्यूट्रिएंट्स, विटामिन सी और पोटेशियम को बढ़ावा देने के लिए सुबह के पहले एक गिलास पानी में आधा नींबू निचोड़ें और पिएं।
जब भी आपकी बॉडी से पसीना निकले आपको तभी पानी पीना चाहिए। इस कंडीशन में आपके शरीर से तरल निकल जाता है, ऐसे में इसकी पूर्ति करनी जरूरी है। इससे आपका डिहाईड्रेशन हो सकता है।
व्यायाम से पहले, दौरान और बाद में
आपको जो पसीना निकलता है उसकी पूर्ति के लिए आपको बहुत सारे पानी की आवश्यकता होती है। ऐसे में एक्सरसाइज करने के बाद और बीच में भी आपको हल्का पानी पीना ही चाहिए।
यह भी देखें-घर में पौधे लगाने से मिलते हैं ये 7 चमत्कारी फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान: Health Benefits of Houseplants
बीमार होने पर

अगर आप सोच रहे हैं कि बीमार होने पर पानी क्यों, तो आपको बता दें कि दस्त, उल्टी और बुखार जैसे लक्षण अत्यधिक पानी की कमी का कारण बन सकते हैं। ऐसे में पानी की सही मात्रा लेने से आपको इससे जल्द राहत मिल सकती है।