Feet massage
Feet massage

Foot Massage Benefits: पैरों की मालिश के फायदे तो आपको पता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना रात को 5 मिनट तलवों की मालिश करने के अपने अलग ही फायदे हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन आपको रोजाना रात में अपने तलवों को सिर्फ 5 मिनट का समय देना है और आप जान पाएंगे कि यह मालिश आपके शरीर और दिमाग को कितनी तरह से फायदे पहुंचा रही है। तो फिर देर किस बात की आई है जानते हैं रोजाना रात में तलवों की मालिश को अपनी जिंदगी में शामिल करने के कितने फायदे हैं। 

Better blood circulation
Better blood circulation

पूरे दिन हमारे पैरों पर ही सबसे ज्यादा दबाव पड़ता है और यदि हम टाइट फुटवियर पहनते हैं या लंबे समय तक बैठे रहते हैं तो पैरों में खून का संचार भी कम हो जाता है। ऐसे में हल्की सी मालिश ब्लड सर्कुलेशन को बूस्ट करती है, और मांसपेशियों एवं टिशू में ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स पहुंचाती है। बेहतर ब्लड सर्कुलेशन कार्डियोवस्कुलर हेल्थ को भी सपोर्ट करता है और इस तरह से पैरों में सूजन या अनकंफर्ट वाली भावना कम हो जाती है। 

पैरों में कई ऐसे प्रेशर पॉइंट होते हैं, जो हमारे विभिन्न अंगों से जुड़े होते हैं। इन पॉइंट पर मालिश करने से टेंशन दूर होती है और मस्तिष्क शांत होता है। क्या आप जानते हैं कि एक थेरेप्यूटिक तकनीक जिसका नाम रिफ्लेक्सोलॉजी है, यह पैरों की मालिश पर ही आधारित है। रिफ्लेक्सोलॉजी के अनुसार तलवों के कुछ खास हिस्सों में मालिश करने से शरीर का एनर्जी फ्लो बैलेंस होता है और व्यक्ति भावनात्मक रूप से भी स्वस्थ रहता है। 

Pain free body
Pain free body

यदि आपको अक्सर पैरों में दर्द या डिस्कम्फर्ट सा महसूस होता है तो अपनी रूटीन में 5 मिनट तलवों की मालिश को जरूर शामिल कर लें। यह अकड़ गई मांसपेशियों को ढीला करने के साथ ही सूजन को कम करता है और एड़ियों में दर्द को भी कम करने में मदद करता है। रोजाना तलवों की मालिश से शरीर के अन्य हिस्सों में क्रॉनिक दर्द को कम होने में भी मदद मिलती है क्योंकि यह मालिश पोस्चर और प्रेशर में मौजूद संतुलन को भी ठीक करने में मददगार है। 

रिफ्लेक्सोलॉजी जैसी प्राचीन चिकित्सा पद्धति में पैरों को शरीर के अंदरूनी सिस्टम का मानचित्र माना जाता है। तलवों में मौजूद कुछ खास पॉइंट्स पर मालिश करने से पाचन बेहतर होता है, मेटाबॉलिज्म में सुधार आता है और डिटॉक्सिफिकेशन भी सही तरह से होता है। 

Better sleep
Better sleep

इस बात में कोई शक नहीं है कि यदि आप 5 मिनट ही सिर्फ अपने तलवों की मालिश करेंगे तो नींद ना आने की समस्या दूर हो जाएगी। तलवों की 5 मिनट मालिश से पैरासिंपैथेटिक नर्वस सिस्टम रिस्पांस एक्टिवेट होता है, जो हमारे शरीर को शांत करता है। इस तरह से कसी हुई मांसपेशियों को रिलैक्सेशन महसूस होता है और बेहतर नींद आती है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...