वजन घटाने वाली दवा वेगोवी हार्ट फेलियर के रिस्क को करती है कम, रिसर्च ने किया साबित: Wegovy Benefits
Wegovy helps reduce heart failure symptoms

जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ती जाती है। पुरुषों को पहला दिल का दौरा पड़ने की औसत आयु 65 वर्ष है। महिलाओं के लिए यह आयु 72 वर्ष है। मेनोपॉज के वक्त शरीर में एस्ट्रोजन की मात्रा कम हो जाती है। एस्ट्रोजन धमनियों को लचीला बनाए रखने में मदद करता है, इसलिए एस्ट्रोजन कम होने पर दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा भी बढ़ती उम्र के साथ कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं।

वजन बढ़ना

जब आप 50 वर्ष की आयु तक पहुंचते हैं, तो आपका मेटाबॉलिज्म रेट काफी कम हो जाता है। धीमे मेटाबॉलिज्म के कारण स्वस्थ वजन बनाए रखना कठिन हो सकता है। इससे आपके इंसुलिन प्रतिरोध, उच्च कोलेस्ट्रॉल, उच्च रक्तचाप और मोटापे का खतरा बढ़ जाता है, जिससे हार्ट डिजीज का खतरा काफी बढ़ जाता है। 

हृदय का कठोर होना

उम्र बढ़ने के साथ जैसे-जैसे आपकी धमनियां पुरानी होती जाती हैं, वे सख्त होती जाती हैं। आपके हृदय की मांसपेशियां भी अकड़ जाती हैं। इससे रक्त को अच्छी तरह से पंप करना कठिन हो जाता है। 

ब्लड प्रेशर बढ़ता है

blood pressure rises
Blood Pressure

बढ़ती उम्र के साथ ब्लड प्रेशर की समस्या होने की संभावना 90% तक होता है। उच्च रक्तचाप आपकी धमनी की दीवारों की चिकनी आंतरिक परत को कठोर और क्षतिग्रस्त कर देता है। इसका असर भी दिल की सेहत पर पड़ता है। 

अनियमित धड़कनें

अनियमित दिल की धड़कन-जिसे एट्रियल फ़िब्रिलेशन भी कहा जाता है, वृद्ध वयस्कों में स्ट्रोक का प्रमुख कारण है। इससे आपके हृदय में रक्त का थक्का जम सकता है। यदि वह थक्का टूटकर आपके मस्तिष्क में चला जाए, तो आपको स्ट्रोक हो सकता है।

यह भी देखें-आपकी हेल्थ के लिए बहुत जरूरी हैं ये 7 पोषक तत्व, करें शामिल: Most Important Nutrients

नींद की कमी

Reason of Fatigue
lack of sleep

आपके मस्तिष्क का वह हिस्सा जो आपके नींद चक्र को नियंत्रित करता है, वो उम्र के साथ ठीक से काम नहीं करता। इससे नींद खराब होती है। खराब नींद आपकी धमनियों की कठोरता को बढ़ा सकती है और कोलेस्ट्रॉल प्लाक को सख्त कर सकती है, जिससे हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...