Coriander seeds
Coriander seeds

Summary: धनिया पानी के 5 जबरदस्त फायदे: वजन घटाने से लेकर दिल की सेहत तक

धनिया का पानी सेहत के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। यह पाचन सुधारने, वजन घटाने, ब्लड शुगर कंट्रोल करने, त्वचा निखारने और दिल को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

Coriander Water Benefits: आपको यह जानकर हैरानी होगी कि धनिया का इस्तेमाल सिर्फ खाना पकाने के लिए नहीं बल्कि स्वास्थ्य संबंधी गुणों के लिए भी किया जाता है। इसके फायदे प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका है धनिया का पानी तैयार करके सेवन करना। धनिया के पानी में इतने एसेंशियल न्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे। यह न सिर्फ वजन कम करने में मदद करता है बल्कि पाचन के लिए भी बढ़िया है और हमारी त्वचा को भी खूबसूरत बनाता है। आइए जानते हैं रोजाना धनिया पानी पीने के 5 फ़ायदों के बारे में। 

Coriander Water Benefits-Digestion
Good for digestion

यदि आपको हमेशा कब्ज की शिकायत रहती है और खाना ठीक से पचता नहीं है तो धनिया पानी एक प्राकृतिक इलाज के रूप में शानदार तरीके से काम करता है। धनिया के बीजों में डाइट्री फाइबर और एसेंशियल ऑयल होता है, जो पेट के अंदर डाइजेस्टिव एंजाइम और जूस के स्राव को बूस्ट करता है। इस तरह से ब्लोटिंग, अपच और कब्ज की समस्या दूर होती है। खाली पेट धनिया पानी का सेवन आपके पाचन तंत्र को राहत प्रदान करता है। 

Herbal Kadha for weight loss
Herbal Kadha for weight loss

यदि आप वजन कम करने की कोशिश में लगे हैं तो धनिया के पानी का सेवन जरूर करें। यह आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करके शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकलता है, जो वजन को मैनेज करने में मदद करता है। इसमें कैलोरी बहुत कम होती है और यह माइल्ड ड्यूरेटिक की तरह काम करता है, जो शरीर में वॉटर रिटेंशन को कम करता है। 

Benefits for Skin
Good for Skin

धनिया पानी में एंटी इन्फ्लेमेट्री और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए शानदार तरीके से काम करते हैं। इसके लगातार सेवन से त्वचा पर एक्ने, मुंहासे और अन्य तरह की परेशानियां नहीं होती हैं। धनिया के बीजों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रैडिकल्स से लड़ते हैं, जिससे त्वचा पर उम्र का असर दिखना कम हो जाता है और शानदार चमक मिलती है। 

factors that affect blood sugar levels
factors that affect blood sugar levels

धनिया के बीजों में ब्लड शुगर लेवल को कम करने की क्षमता होती है क्योंकि यह इंसुलिन के स्त्राव को बढ़ाता है। लगातार धनिया पानी के सेवन सेलोगों को डायबिटीज को मैनेज करने में भी मदद मिलती है। लेकिन यह सलाह दी जाती है कि अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले डॉक्टर से बात की जाए। 

Congenital Heart Disease
Good for Heart Health

धनिया पानी में पोटैशियम, मैग्नीशियम और एसेंशियल मिनरल होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को नियमित करके दिल की सेहत को सपोर्ट करते हैं। यह बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ाता है, जिससे कार्डियोवैस्कुलर रोगों का जोखिम कम हो जाता है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...