तुलसी के पत्ते अत्यंत गुणकारी है जिनके सही इस्तेमाल से आप कई बीमारियों से निजात पा सकते है जानिए किस तरह-
1- तुलसी की पत्तियां चाय में डालकर, पकाकर पीने से जुकाम, खांसी, सर्दी से होने वाला बुखार शीघ्र नष्ट हो जाता है।
2-तुलसी की पत्तियों का रस, नीम्बू का रस बराबर मात्रा में लेकर दाद, खाज आदि चर्म विकारों पर लगाने से शीघ्र लाभ होता है।

3-तुलसी के रस में शहद मिलाकर पीने से रक्तस्त्राव एवं चक्कर आने की शिकायत दूर होती है।
4-तुलसी का रस एवं नारियल का तेल मिलाकर जले हुए स्थान पर लगाने से शांति मिलती है।

5-तुलसी के पत्तों के रस में कपूर मिलाकर कान में दो चार बूंदें डालने से दर्द कम होता है एवं धीरे-धीरे बन्द हो जाता है।
6-दांत का दर्द होने पर तुलसी के पत्तों का रस एवं काली मिर्च पीस कर गोलियां बना लें। दर्द होने पर कुछ देर दांतों के बीच रखकर दबाकर रखने से दर्द नष्ट होता है।
7-विषेले कीड़े-मकोड़ों के काटने पर तुलसी की पत्तियों का रस मलने से विष का प्रभाव नष्ट हो जाता है।

8-सिर दर्द होने पर तुलसी के पत्तों का रस एवं मलने से विष का प्रभाव नष्ट हो जाता है।
9-सिर दर्द होने पर तुलसी के पत्तों का रस एवं इनमें थोड़ा कपूर पीस कर मिलाएं। इसका सिर पर लेप करने से सिर दर्द दूर होता है।
10-तुलसी के पत्तों का रस तथा नीबूं का रस मिलाकर चेहरे पर मलने से दाग-धब्बे नष्ट होते हैं। इससे चेहरे की त्वचा पर निखार आता है।
11-तुलसी के पत्तों को सुखाकर एवं पीसकर चूर्ण बना लें। इसमें जीरा, बेलगिरी का चूर्ण, काला नमक बराबर मात्रा में मिला लें। इसे दही या छाछ में डालकर खाने से शीघ्र आवं, मरोड़ में लाभ होता है।
यह भी पढ़ें-
पानी से निखारें अपनी खूबसूरती, जानिए कैसे
मेडिटेशन शुरू करना चाहते हैं, तो फॉलो करें ये 6 टिप्स
अतुलित बल-बुद्धि ही नहीं, गुणों की खान हैं हनुमान
फिट रहना है तो प्याज से करें प्यार
महज 22 साल की उम्र में टीना ने किया आईएएस टॉप
आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
