मेहमानों के लिए दिवाली में सब्जियों से तैयार करें ये चार मिठाइयां: Veggie Dessert Recipes

मेहमानों के लिए दिवाली में सब्जियों से तैयार करें ये चार मिठाइयां: Veggie Dessert Recipes

इस दिवाली कुछ सब्जियों से अपने घर पर टेस्टी मिठाइयां बना सकती हैं ।

Veggie Dessert Recipes: दिवाली में मेहमानों का घर पर आना-जाना लगा रहता है। मेहमानों को सर्व करने के लिए हम कई तरह के पकवान घर पर बनाते हैं या फिर बाजार से खरीदकर आते हैं। दिवाली के मौके पर मेहमानों को कई तरह की मिठाइयां भी सर्व की जाती है। लेकिन, त्यौहारों के मौकों पर बाजार में अच्छी क्वालिटी के मिठाई नहीं मिलते हैं। ऐसे में आप चाहे तो इस दिवाली कुछ सब्जियों से अपने घर पर टेस्टी मिठाइयां बना सकती हैं और अपने दिवाली के मजे को दुगना कर सकती हैं। आज हम आपकों सब्जी से बनने वाली कुछ मिठाइयों की रेसिपी बताने वाले हैं।

परवल की मिठाई

Veggie Dessert Recipes
Pointed Gourd Mithai

परवल की मिठाई बनाने के लिए सामग्री

8 परवल
दो कप मावा
एक कप चीनी
आधा कप मिल्क पाउडर
एक कप ग्रीन पिस्ता
आधा कप बादाम
एक चम्मच इलायची पाउडर
केसर

परवल की मिठाई बनाने की पूरी विधि

परवल की मिठाई बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सर में बादाम और पिस्ता को अच्छी तरह से पीस ले। इसके बाद अब परवलों को छील लें और अच्‍छे से धो लें। अब परवल को एक तरफ से चिरा लगाते हुए काट लें। इसके बाद गैस पर एक पैन चढ़ाएं और उसमें पानी डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। फिर इसमें परवल को भी डालें और कुछ देर तक उबाल लें। परवल के उबल जाने के बाद इसे पानी से निकाल लें। इसके बाद गैस पर एक पैन गर्म होने के लिए रख दें। जब पैन गर्म हो जाए तो इसमें मावा डालें और फ्राई करें।
फिर, मावा को तब तक फ्राई करते रहना है, जब तक की वह हल्के गुलाबी रंग का ना हो जाए। जब मावा फ्राई हो जाए तो गैस बंद कर दें और मावे को ठंडा होने दें। अब इसमें बादाम और पिस्ता, इलायची पाउडर और केसर डालें और अच्‍छे से मिक्स करें। इस मिश्रण को परवल के अंदर स्टफ करें। अब आपकों मिठाई के लिए चाशनी बनानी है। इसके लिए चीनी और पानी को सही मात्रा में मिलाकर उबालने के लिए रखें। इस चाशनी में परवलों को डूबोएं और फ्रीज में रख दें। फिर इन्‍हें चांदी की पन्नी से कवर करें और मेहमानों को सर्व करें।

हरी मटर की बर्फी

Green Peas Barfi

हरी मटर की बर्फी बनाने के लिए सामग्री

एक कप हरी मटर
आधा कप पिस्ता
आधा कप घी
एक कप मावा
दो कप पिसी चीनी
एक कप नारियल का बुरादा
चार चम्मच हरी इलायची पाउडर
ड्राई फ्रूट्स

हरी मटर की बर्फी बनाने की पूरी विधि

हरे मटर की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले आप मटर को मिक्सर में पीस ले। फिर पिस्ते को पानी में गर्म करके उसे छील लें और काट लें। आप बाकी के ड्राई फ्रूट्स को भी काटकर रख दें। अब गैस पर पैन चढ़ाकर उसमें घी गर्म करें। अब पैन में आप मटर डाले। जब मटर का पानी सूख जाए, तब पैन में मावा डालकर अच्छे से मिक्स करें। थोड़ी देर गैस पर इसे पकाने के बाद इसमें आधा कप चीनी और नारियल का बुरादा मिला दे। अब दूसरी ओर एक थाली पर घी से ग्रीसिंग करें और इसमें हरी इलायची, कटे हुए काजू, बादाम और आधे पिस्ते डालकर मिक्स करें।

फिर, इस मिश्रण को गैस पर से उतारे और थाली पर अच्छे से फैला दें। फिर ऊपर से ड्राई फ्रूट्स काटकर डाल दे। अब इस बर्फी को अपने हिसाब से आकार देकर काट लें और फ्रीज में रख दें। अब आपकी बर्फी खाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

फूलगोभी की खीर

Cauliflower Kheer
Cauliflower Kheer

गोभी की खीर बनाने के लिए सामग्री

एक फूल गोभी
डेढ़ लीटर दूध
200 ग्राम चीनी
ड्राई फ्रूट्स
चिरौंजी
दो चम्मच इलायची पाउडर
एक कप देसी घी

गोभी की खीर बनाने की पूरी विधि

गोभी की खीर बनाने के लिए सबसे पहले आपको फूल गोभी को अच्छी तरह से साफ करना है और इसे एक बर्तन में घिसकर रख ले। अब गोभी को पैन में 2 चम्मच घी डाल कर हल्का सुनहरा होने तक भून लें। जब गोभी का रंग भूरा होने लगे, तब इसमें ताजा दूध डाल दें। जब दूध गाढ़ा हो जाए तो इसमें इलाइची पाउडर और चीनी डाले। अब खीर के स्वाद को बढ़ाने के लिए इसमें ड्राई फ्रूट्स काटकर डाल दें। फिर इसमें चिरौंजी और किशमिश भी मिला दें। अब आपकी खीर बनकर तैयार है। गोभी की खीर बनाने के लिए हमेशा आप ऐसी कढ़ाई चुने जो अंदर से गहरी होनी चाहिए, तभी आपकी खीर स्वादिष्ट बनेगी, नहीं तो उसके जलने का खतरा बढ़ सकता है।

लौकी के लड्डू

Lauki Laddoo
Lauki Laddoo

लौकी के लड्डू बनाने के लिए सामग्री


एक लौकी
डेढ़ नारियल का पाउडर
आधा कप घी
एक कप चीनी
एक लीटर दूध
ड्राई फ्रूट्स
दो चम्मच इलायची पाउडर

लौकी के लड्डू बनाने की पूरी विधि

लौकी के टेस्टी लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले आप लौकी को अच्छी तरह से छिल ले। फिर इसे कद्दूकस करके एक बड़े बर्तन में रख लें। इसके बाद आप एक कढ़ाई घी डालकर गर्म करें। फिर आप इसमें कद्दूकस लौकी डालें और अच्छी तरह से भून लें। अब लौकी में दूध को डालें और उबलने के लिए रख दें। फिर जब दूध पककर गाढ़ा होने लगे तो आप इसमें ड्राई फ्रूट्स, इलायची पाउडर और चीनी डालें। अब आपकों इस मिश्रण को गाढ़ा होने तक पकाना है। फिर आप इस तैयार मिश्रण को ठंडा होने के लिए फ्रीज में रख दें। जब ये ठंडा हो जाए, तब इस मिश्रण के लड्डू बना लें। आप इस लड्डू को नारियल पाउडर के साथ कोटिंग भी कर सकती हैं। अब आपके लडडू सर्व करने के लिए तैयार हैं।