Shah Rukh Khan’s King First Look: A Menacing Avatar That Sets the Internet Ablaze
Shah Rukh Khan’s King First Look: A Menacing Avatar That Sets the Internet Ablaze

Shahrukh Khan Birthday Party: बॉलीवुड के किंग खान ने 2 नवंबर को अपना 58वां बर्थडे मनाया। शाहरुख ने अपने इस स्पेशल डे पर अपने घर मन्नत पर ग्रैंड पार्टी होस्ट की। जिसमें उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को इनवाइट किया, जिसमें बेबो करीना कपूर खान से लेकर करिश्मा कपूर तक स्पॉट हुई।

करीना ने शेयर की बर्थडे बैश की तस्वीरें 

करीना कपूर खान ने शाहरुख के बर्थडे बश की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी पोस्ट की हैं। इन फोटोज़ में करीना अपनी गर्ल गैंग के साथ फुल पार्टी मूड में नजर आ रही हैं। जिसमें करीना कपूर के साथ अमृता अरोड़ा, पूजा और करिश्मा कपूर दिख रही है। बता दें कि पूजा शाहरुख खान की मैनेजर हैं, जो शाहरुख के काम के साथ बर्थडे डेट भी शेयर करती है। दोनों का जन्मदिन एक दिन 2 नवंबर को आता है।

Also read : शाहरूख खान से सीखें बच्‍चों के मुश्किल समय में कैसे दें साथ: Shahrukh Khan Parenting Tips

पार्टी में करीना कपूर खान व्हाइट सैटिन ड्रेस में दिखी जिसमें लुक को कम्प्लीट करने के लिए इसके साथ उन्होंने ओपन हेयर रखे, जिसमें वे काफी हॉट दिख रही थी। वहीं, करिश्मा कपूर पार्टी में ब्लैक शिमरी ड्रेस में स्पॉट हुई थी। अमृता अरोड़ा ने पार्टी में ब्लू को-अर्ड सेट के साथ मैचिंग ब्लैजर से लुक को कम्प्लीट किया। तीनों एक्ट्रेस पार्टी वाइब में दिखी।

बर्थडे पर रिलीज हुआ डंकी का टीजर 1

शाहरुख खान ने अपने बर्थडे पर अपने फैंस को एक रिटर्न गिफ्ट भी दिया है। डंकी के मेकर्स ने शाहरुख के बर्थडे पर अपकमिंग फिल्म डंकी का टीजर रिलीज लॉन्च किया था। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस किंग खान की फिल्म डंकी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो प्रभास की सालार के साथ 22 दिसंबर को रिलीज होगी।