सर्दियों में बच्चों के लिए तैयार करें ये यमी डिशेज़: Winter Meals for Kids
Winter Meals for Kids

ठंड में बच्चों के लिए ज़रूर बनाएं ये डिशेज़

आइए जानते हैं कुछ ऐसी हेल्दी और टेस्टी डिशेज़ के बारे में जो बच्चों के लिए बहुत ज़्यादा हेल्दी होगी वो भी सर्दियों में |

Winter Meals for Kids: सर्दियों की शुरुआत होते ही हम सबसे पहले इस बात की चिंता करने लगते हैं कि अपने बच्चों को ऐसा क्या खिलाएं कि वो सर्दी से भी बचे रहें, उनकी इम्युनिटी भी बनी रहे और साथ ही हर डिश इतनी टेस्टी बने कि बच्चे उसे खाने से मना ही ना कर सकें |

आइए जानते हैं कुछ ऐसी हेल्दी और टेस्टी डिशेज़ के बारे में जो बच्चों के लिए बहुत ज़्यादा हेल्दी होगी वो भी सर्दियों में |

Winter Meals for Kids: साबूदाना गुड फैट का बेहतरीन स्रोत

Winter Meals for Kids
Sabudana Recipe

अगर आपका बच्चा अंडरवेट है तो आप उसे साबूदाना खिला सकते हैं , क्योंकि इसमें स्टार्च और कार्बोहाइड्रेट होता है जो हेल्दी वेट गेन में मदद करता है |

सूप

Winter Meals for Kids
Soup

सर्दी के मौसम में सूप पीते ही बॉडी काफी एक्टिव हो जाती है, ठंड में बच्चों के शरीर को गर्म रखने के लिए आप पालक, मशरूम, ब्रोकली, बीन्स, चुकंदर या दाल का सूप भी बना सकते हैं |

शकरकंद और बनाना पैनकेक

Winter Meals
Sweet Potato and Banana Pan Cake

शकरकंद में आयरन, केल्शियम, विटामिन ए, सी, ई और फाइबर होते हैं, जिस वजह से पेट से संबंधित सारी परेशानियां दूर हो जाती  हैं और पाचन में भी बच्चों को काफी मदद मिलती है।

पनीर सैंडविच

Winter Meals Recipes
Paneer Sandwich

रूटीन से हटकर बच्चों का कुछ अलग खाने का मन करे तो फटाफट पनीर सैंडविच बना लीजिए | इसमें आप कई तरह की सब्ज़ियां भी डाल सकती हैं जो बच्चों के लिए काफी यमी  भी होगा और हेल्थ के लिए भी अच्छा रहेगा |

सूजी का केक

Morning Winter Meals
Suji Cake

बच्चों को मीठा बहुत पसंद आता है, ऐसे में कुछ अनहेल्दी देने से अच्छा है घर बैठे अपने हाथों  से बना टेस्टी सूजी केक बना कर उन्हें खुश कर दिया जाए, यकीन मानिए बच्चे इसे खाए बिना रह नहीं पाएंगे |

पराठे

Morning Winter Tips
Winter Meal-Paratha

सर्दियों में हरी सब्ज़ी खाने का अपना मजा है, ये जितनी खाने में टेस्टी होती है उतनी ही हेल्थ के लिए भी अच्छी होती हैं, अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे हरी सब्ज़ियां खाना पसंद नहीं करते हैं इसलिए आप हरी सब्ज़ियों को आटे में मिला कर पराठे बना सकते हैं जिसे बच्चे खुशी-खुशी खाना पसंद करेंगे।

ब्रेड पिज़्ज़ा

Winter Meals List
Winter Meal-Pizza

ब्रेड पिज़्ज़ा सुपर टेस्टी डिश है, जिसे खा कर बच्चों को काफी देर तक भूख नहीं लगेगी और आपको इसे बनाने में ज़्यादा  टाइम भी नहीं लगेगा, बच्चे भी खुश और आप भी खुश |

मिनी पोटैटो सैंडविच

Morning Winter Meals
Potato Sandwich

आप बच्चों के लिए डिनर या स्नैक्स में आलू के सैंडविच बना सकते हैं | ये देखने में तो सुंदर लगते ही हैं, साथ ही खाने में भी बहुत टेस्टी होते हैं |

वेज फ्राइड राइस

Winter Meals
Veg Fried Rice

चावल एक ऐसी चीज़ है जिस का यूज़ कर के हम बहुत सी अलगअलग चीज़ें बना सकते हैं, बच्चों को सब्ज़ी खिलाने का बेस्ट तरीका है बहुत सारी सब्ज़ियों  से बना फ्राइड राइस, एक सिंगल प्लेट में काफी हेल्दी चीज़ें  एक साथ मिल जाएंगी जिसे बच्चे खूब एन्जॉय करेंगे |ये देखने में भी काफी कलरफुल लगता है जो बच्चों को अपनी तरफ आकर्षित करेगा |

इस बार की सर्दियों में आपके बच्चे को वही बोरिंग विंटर डिश नहीं खानी पड़ेगी |वो खाएंगे कुछ अलग और हेल्दी भी,जिस से आपको भी सुकून रहेगा कि आपका बच्चा कुछ अच्छा खा रहा है, और बच्चों के भी मज़े होंगे कि उन्हें अलग अलग तरह की यमी चीज़ें खाने को मिल रही हैं |

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...