कैटरीना कैफ सहित इन एक्ट्रेस ने पति के सरनेम से बनाई दूरी: Actress Surname
Bollywood Actress Surname

Actress Surname: शादी के बाद लड़कियों की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है और कई जिम्मेदारियां सर पर होती हैं। लड़की का शादी के बाद घर परिवार ही नहीं बल्कि सरनेम भी छूट जाता है और नया नाम मिल जाता है। कुछ समय पहले समाज की यही सोच थी कि शादी के बाद पत्नी को पति के नाम के साथ उनका सरनेम होना चाहिए। लेकिन आज बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने समाज की इस सोच को बदला है। क्योंकि जरूरी नहीं कि शादी के बाद लड़की अपना सरनेम बदले उसकी खुदकी भी अपनी एक पहचान है। आज के इस लेख में हम आपको ऐसी कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने शादी के बाद पति का सरनेम नहीं लगाया और समाज की सोच बदली है।

Actress Surname: ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार की पत्नी हैं और दोनों की शादी 7 जनवरी 2001 को हुई थी। दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश है और शादी के बाद आज तक ट्विंकल खन्ना ने अपना सरनेम नहीं बदला। ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार का सरनेम कुमार नहीं लगाया आज भी लोग उन्हें ट्विंकल खन्ना के नाम से ही जानते हैं।

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से शादी की लेकिन शादी के बाद रानी मुखर्जी ने अपना सरनेम नहीं बदला। रानी मुखर्जी बंगाली परिवार से आती है और उनके पति पंजाबी है। आज भी रानी मुखर्जी अपना ही सरनेम लगाती हैं और इससे उनके पति को कोई आपत्ति नहीं है व दोंनों अपनी लाइफ में खुश हैं।

विघा बालन

विघा बालन सिद्धार्थ रॉय कपूर की पत्नी हैं और दोनों की शादी 2012 में हुई थी। शादी के बाद लगा कि विघा बालन अपना सरनेम बदलेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विघा बालन ने एक इंटरव्यू में खुद कहा कि “मैं विघा बालन हूं और मुझे लगता है कि हम दोनों यह महसूस करते हैं कि सिद्धार्थ रॉय कपूर रहेगा और सिद्धार्थ बालन रॉय कपूर नहीं बनेगा। मैं विघा बालन रहूंगी और विघा बालन राय कपूर नहीं बनूंगी।” आज भी लोग विघा बालन को उनके इसी नाम से जानते हैं।

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर विराट कोहली से 2017 में शादी की। अनुष्का को आज भी अनुष्का शर्मा के नाम से ही जानते हैं। शादी के बाद अनुष्का शर्मा ने पति का सरनेम कोहली नहीं लगाया। आज भले ही प्यार से सब उन्हें विरुष्का या मिसेज कोहली कहते हैं। लेकिन अनुष्का ने अपना सरनेम ही लगाया है और मूवी क्रेडिट में भी अपना नाम अनुष्का शर्मा ही लिखती हैं।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने रणवीर को काफी समय डेट करने के बाद दोंनों ने 2018 में शादी कर ली। दीपिका पादुकोण ने कई बार इंटरव्यू में अपने पति रणवीर सिंह को अपनी लाइफ का स्ट्रॉन्ग सपोर्ट सिस्टम कहा है। दोंनों एक दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं और एक दूसरे की कंपनी को एन्जॉय करना पसंद करते हैं। यहीं बात उनके रिश्ते को खास बनाती हैं लेकिन दीपिका पादुकोण ने अपना सरनेम नहीं बदला है उन्हें आज भी लोग उनके नाम से ही जानते हैं।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से 2022 में शादी की। लेकिन अपना सरनेम नहीं बदला और आज भी आलिया अपना सरनेम भट्ट ही लगाती हैं। रणबीर कपूर से शादी के बाद आलिया ने पति के सरनेम कपूर से दूरी बनाई हैं और इस बात से उनके पति रणबीर कपूर को भी कोई आपत्ति नहीं है।

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से 2021 में शादी की और आज दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश है। कैटरीना कैफ ने भी शादी के बाद अपना सरनेम नहीं बदला। आज भी लोग कैटरीना कैफ को उनके नाम से ही जानते हैं। शादी के बाद अपने पति के सरनेम से दूरी बनाने वाली एक्ट्रेस में कैटरीना कैफ का भी नाम शामिल है। कैटरीना कैफ के कौशल सरनेम नहीं अपनाने से पति विक्की को भी कोई आपत्ति नहीं है। इन एक्ट्रेस ने समाज की सोच बदली है और आज खुद की पहचान भी बनाए रखी है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...