hot drinks

Summary: सर्दियों में बच्चों के लिए हॉट ड्रिंक्स क्यों ज़रूरी हैं

सर्दियों में बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी हॉट ड्रिंक्स न केवल उन्हें गर्म रखते हैं बल्कि उनकी सेहत और इम्यूनिटी को भी मजबूत करते हैं। घर पर बनाकर आप उन्हें स्वाद और न्यूट्रिशन दोनों दे सकती हैं हॉट चॉकलेट, हर्बल चाय और फ्रूट स्मूदीज़ के जरिए।

Hot Drinks for Kids in Winter: ठंडी हवाओं में बच्चों की बॉडी जल्दी ठंडी हो जाती है। ऐसे में हल्के और हेल्दी हॉट ड्रिंक्स उन्हें न केवल गर्म रखते हैं, बल्कि उनका इम्यून सिस्टम भी मजबूत बनाते हैं। बच्चों को कॉफी या कैफीन वाली ड्रिंक देने के बजाय, आप उन्हें प्राकृतिक फ्लेवर और पौष्टिक तत्वों से भरपूर विकल्प दे सकती हैं। हॉट ड्रिंक्स के साथ आप उन्हें विटामिन, मिनरल्स और एनर्जी भी दे सकते हैं, ताकि वे पूरे दिन एक्टिव रहें।

Hot Drinks for Kid-Hot Chocolate
Hot Chocolate

बच्चों का सबसे फेवरेट ड्रिंक हॉट चॉकलेट है, लेकिन बाजार का प्रॉसेस्ड चॉकलेट अक्सर ज़्यादा शुगर और एडिटिव्स से भरा होता है। घर पर आप इसे डार्क चॉकलेट, हनी और हल्के दूध के साथ बना सकती हैं। अगर चाहें तो इसमें थोड़ी सी दालचीनी या वनीला एक्सट्रैक्ट डालकर फ्लेवर बढ़ा सकते हैं। इस तरह का हॉट चॉकलेट न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स भी देता है।

बच्चों के लिए हल्की हर्बल चाय एक बेहतरीन विकल्प है। पुदीना, कैमोमाइल, अदरक या हल्दी डालकर बनाई गई चाय न सिर्फ बॉडी को गर्म करती है बल्कि पाचन और इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाती है। इसमें शुगर की जगह थोड़ी हनी या जूस भी डाला जा सकता है। हर्बल ड्रिंक्स बच्चों को न केवल सेहतमंद रखते हैं, बल्कि उन्हें प्राकृतिक फ्लेवर से भी परिचित कराते हैं।

सर्दियों में बच्चों को फ्रूट्स की ताजगी चाहिए लेकिन ठंड के कारण वे ठंडे जूस नहीं पी पाते। ऐसे में वॉर्म बेरी स्मूदीज़ या एप्पल-साइडर परफेक्ट होती हैं। सेब, स्ट्रॉबेरी या ब्लूबेरी को हल्का गर्म करके ब्लेंड करें, इसमें थोड़ी दालचीनी या अदरक डालकर स्वाद बढ़ाएं। यह ड्रिंक बच्चों के लिए विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा सोर्स बन जाती है।

Dryfruits Hot Milk
Dry fruits Hot Milk

बच्चों की एनर्जी बढ़ाने का आसान तरीका है ड्राई फ्रूट्स और नट्स से भरपूर हॉट मिल्क। बादाम, काजू, किशमिश और हल्का शहद डालकर इसे स्वादिष्ट बनाया जा सकता है। यह ड्रिंक बच्चों की हड्डियों को मजबूत करती है और रात के समय सोने से पहले भी हल्की और पौष्टिक होती है।

rose latte
rose latte

सर्दियों में कभी-कभी बच्चों को थोड़ा स्पेशल ट्रीट देना चाहिए। घर पर गुलाब वाला हॉट ड्रिंक बनाएं जो हल्का मीठा और खुशबूदार हो। इस तरह के ड्रिंक बच्चों को पसंद आते हैं और यह फेस्टिव मूड भी क्रिएट करते हैं।

हॉट ड्रिंक्स तैयार करते समय ध्यान दें कि शुगर कम रखें और प्राकृतिक स्वीटनर जैसे हनी या जूस का इस्तेमाल करें।

दूध का विकल्प अगर चाहें तो ओट्स, बादाम या सोया मिल्क लिया जा सकता है।

बच्चों के लिए हॉट ड्रिंक हल्का गुनगुना होना चाहिए, ताकि उनकी जुबान जल न जाए।

हर्बल फ्लेवर धीरे-धीरे बच्चे पसंद करने लगते हैं, इसलिए शुरुआत हल्की मात्रा से करें।

सर्दियों में बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी हॉट ड्रिंक्स सिर्फ बॉडी को गर्म नहीं रखते, बल्कि उनकी सेहत, एनर्जी और मूड को भी बेहतर बनाते हैं। इस सर्दी उन्हें न सिर्फ खुश करें, बल्कि स्वस्थ भी रखें, ताकि वे पूरे सीज़न एनर्जी से भरपूर रहें।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...