सामग्री 

  • अंकुरित मूंग 1 कप,
  • उबले काले चने ½ कप,
  • अंकुरित मेथी दाना 1 बड़ा चम्मच,
  • लो फैट पनीर 50 ग्राम,
  • बारीक  कटी हरीमिर्च 2,
  • अदरक कद्दूकस की 2 बड़ा चम्मच,
  • भुने चने का पाउडर 2 बड़ा चम्मच,
  • चाट मसाला,
  • अमचूर पाउडर,
  • नमक, मिर्च
  • स्वादानुसार और टिक्की सेंकने के लिए तेल
  • 2 छोटा चम्मच।

 

विधि 

  • अंकुरित मूंग को दो मिनट के लिए भाप में पकायें ताकि मुलायम हो जाये।
  • उबले चने व अंकुरित मूंग को मोटा-मोटा पीस लें।
  • इसमें उपरोक्त लिखी सभी सामग्री मिलायें।
  • नॉनस्टिक तवे पर चिकनाई लगाकर मिश्रण से छोटी-छोटी चिक्की बनाकर सेकें।
  • इनको चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

 

अन्य रेसिपीज पढ़े-

ग्रीन टी मड केक

ऑस्ट्रेलियन स्पंज केक- लैमिंगटन

एगलेस चॉकलेट केक

आप हमें फेसबुकट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।