अगर आप भी घर खरीदने या बनवाने जा रहे हैं, तो आपको वास्तु से जुड़ी बेसिक बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आइये आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं। 

क्या है वास्तु विज्ञान और कैसे होता है वास्तु दोष

आधी-अधूरी जानकारी के साथ काम करना सही नहीं होता। घर में आने वाली अच्छी और बुरी ऊर्जा को सही तरीके से परिभाषित कर पाने का ज्ञान ही वास्तु विज्ञान है। घर में प्रवेश करने वाली ऊर्जा का प्रवाह और दिशा सही न होने पर इसका नकारात्मक प्रभाव उस घर में रहने वाले लोगों पर पड़ता है। रसोई, बेडरूम, पूजा घर, सीढ़ियां, मेन गेट, टॉयलट आदि जब सही जगह पर नहीं होते हैं, तो इनसे उत्पन्न होने वाला दोष वास्तु दोष और वास्तु बाधा कहलाता है।

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप घर बनवाने या खरीदने जा रहे हैं, तो वास्तु दोष के प्रभावों से मुक्त रहने के लिए अच्छे वास्तुशास्त्री को घर का नक्शा जरूर दिखाएं। दिशाओं की सही जानकारी लें और उस दिशा की खूबी के अनुसार ही घर का निर्माण कराएं। रसोई, बेडरूम, पूजा घर, सीढ़ियां, मेन गेट, टॉयलट आदि को वास्तु के मुताबिक सही स्थान पर ही बनवाएं।

दिशा ही नहीं, इसकी भी लें जानकारी

घर बनवाने में दिशाओं का ही नहीं, घर के कोणों का भी सही ज्ञान लेना जरूरी होता है। क्योंकि घर के निर्माण के बाद जब उसमें फर्नीचर समेत जरूरी चीजें रखते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि किस कोण में कौन सा सामान रखा जाता है, किस कोण को खाली रखना है या किस कोण में हल्का सामान रखना है।

ये भी पढ़ें –

बहुमंजिले भवन और फ्लैट में भी ध्यान रखें वास्तु का

हर किसी को पढ़ने चाहिए ‘गाय’ से जुड़े ये तथ्य

कैसे बचें बुरी नजर से ?

आप हमें फेसबुकट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।