सर्व- 4 तैयारी में समय- 20 मिनट         बनने में समय 25 मिनट  

सामग्री :

  • सूजी ½ कप,
  • दूध 1½ कप, पानी ½ कप,
  • बारीक कटा प्याज 2 बड़े
  • चम्मच, गाजर (कद्दूकस किया)
  • 2 बड़े चम्मच,
  • बारीक कटी शिमलामिर्च 1 नग,
  • अदरक-हरी मिर्च पेस्ट 2 छोटे चम्मच,
  • करीपत्ता 8-10, राई 1 छोटा चम्मच,
  • जीरा 1 छोटा चम्मच,
  • लालमिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मच,
  • नमक स्वादानुसार 
  • रिफाइंड ऑयल 2 छोटे चम्मच।

घोल की सामग्री :

  • कॉर्नफ्लोर 3 बड़े चम्मच,
  • तिल सफेद 2 बड़े चम्मच,
  • नमक 1 छोटा चम्मच,
  • देगी लाल मिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मच,
  • तलने के लिए तेल।

विधि :

  1. घोल तैयार करें।
  2. एक नॉनस्टिक कड़ाही में तेल गर्म करें राई,जीरा व करीपत्ते का तड़का लगाएं और सूजी वाला घोल डाल दें।
  3. इसमें सभी सब्जियां भी डालें और बिल्कुल सूखा आटे की तरह होने तक मीडियम गैस पर चलाएं।
  4. एक चिकनाई लगी थाली में फैलाएं।
  5. चमचे से एकसार करें।
  6. ठंडा करें व चाकू से डेढ़ इंच लंबे व आधा इंच मोटे टुकड़े काट लें।
  7. पुन: नॉनस्टिक कड़ाही में तलने के लिए तेल गरम करें।
  8. कॉर्नफ्लोर में नमक, तिल व मिर्च पाउडर मिलाएं साथ ही थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  9. प्रत्येक सूजी के फिंगर को इस  मिश्रण में डिप करके गर्म तेल में सुनहरा होने तक फ्राई करें।
  10. चटनी व सॉस के साथ सर्व करें। इसको स्टार्टर की तरह प्रयोग में लाएं

 

टिप्स :

1. मिश्रण को पहले से बनाकर रखा जा सकता है। जब चाहे फ्राई करके सभी को खिलाएं
2. चाहे तो कोई अन्य सब्जी जैसे- फूलगोभी, पत्तागोभी, आदि भी डाली जा सकती है।
3. फ्राई न करना चाहें तो नॉनस्टिक तवे को चिकना करके उस पर उलट-पलट कर लाल होने तक सेकें। चाट मसाला बुरक कर सर्व करें।