सर्व- 4 तैयारी में समय- 10 मिनट बनने में समय 15 मिनट
सामग्री :
- कॉटेज चीज़ 100 ग्राम
- स्किम्ड मिल्क ½ कप
- पिस्ता 4-5
- शुगर फ्री 1 पैकेट
- इलायची पाउडर 1 चम्मच,
- स्ट्रॉबेरी (कटी हुई) 1
- कीवी 2, स्ट्रॉबेरी व पिस्ता सजाने के लिए।
विधि :
- कीवी सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले कॉटेज चीज़ के पतले-पतले टुकड़े करें
- उसमें दूध, पिस्ता, शुगर फ्री, इलायची पाउडर को एक साथ मिलाकर मिक्सर में डालकर मिक्स करें।
- अब इस मिक्सर को बाउल में निकाल दें और उसमें कीवी और स्ट्रॉबेरी को मिला दें।
- अब इस मिक्सर को कीवी के स्लाइस पर लगाएं और उसके ऊपर एक कीवी का स्लाइस लगा दें। इस सैंडविच को स्ट्रॉबेरी और पिस्ता से सजाकर सर्व करें।
