सर्व- 1,तैयारी में समय-10 मिनट,बनने में समय-45 मिनट (जमने तक का समय)
सामग्री-
- मिल्कमेड 1/2 कप
- क्रीम 2 कप
- चीज़ 2 बड़े चम्मच
- जिलेटिन 2 छोटे चम्मच
- दूध 1/2 कप
- नींबू का रस 1 छोटा चम्मच
- नींबू वाला दही 1/2 छोटा चम्मच
- पीला रंग 1 चुटकी।
विधि
1. सबसे पहले मिल्कमेड और चीज़ एक साथ फेंटें।
2. अब फेंटे हुए मिश्रण में दूध्, नींबू का रस, नींबू वाला दही और पीला रंग
मिलाएं। अब इस मिश्रण में क्रीम व घुला जिलेटिन भी मिला दें।
3. डोंगे में डालकर फ्रिज में जमाएं अब इस पर क्रीम से सजाकर परोसें।
ये भी पढ़ें-
फेस्टिवल पर ट्राई करें ये लो कैलोरी इंडियन ट्विस्टेड मिठाइयां
अपने डेजर्ट को बनाएं चॉकलेटी…ट्राई करें हॉट चॉकलेट सॉस रेसिपी
संतरे के इस सीजन में बनाएं ऑरेंज योगर्ट
