बनाने का समय:10 मिनट
सामग्री: कीवी 8, खीरा 2, पुदीना के ताजा 15 पत्ते, नींबू का रस 1 बड़ा चम्मच, 5-6 चम्मच शुगर सिरप।
विधि: कीवी और खीरा को छीलकर काट लें। अब इसको पुदीना के पत्ते और थोड़े बर्फ के साथ ब्लेंड करें। फिर इसमें नींबू का रस, शुगर सिरप और पानी डालकर ब्लेंड करें। छानकर ठंडा करें और सर्व करें।