जानिए अलग-अलग तरह की चॉकलेट के बारे में, जिसका स्वाद हर किसी को चखना चाहिए: International Chocolate Day
International Chocolate Day

चॉकलेट के शौकीन जरूर चखें ये अलग-अलग तरह की चॉकलेट

आपको बता दें कि हर साल 13 सितंबर को इंटरनेशनल चॉकलेट डे मनाया जाता है, इस दिन को सेलिब्रेट करने का मुख्य उद्देश्य चॉकलेट से बनी चीजों का जश्न मनाना हैI

International Chocolate Day: मूड अच्छा करना हो या किसी को गिफ्ट देना हो या फिर किसी रूठे को मनाना हो, चॉकलेट से अच्छा ऑप्शन कुछ हो ही नहीं सकता हैI जब भी हम चॉकलेट खरीदने जाते हैं तो एक या फिर दो वैरायटी की ही चॉकलेट खरीदना पसंद करते हैंI दरअसल हम ऐसा इसलिए भी करते हैं, क्योंकि हमें अलग-अलग तरह की चॉकलेट के बारे में पता नहीं होता हैI आइए इंटरनेशनल चॉकलेट डे के अवसर पर अलग-अलग तरह की चॉकलेट के बारे में जानते हैंI आपको बता दें कि हर साल 13 सितंबर को इंटरनेशनल चॉकलेट डे मनाया जाता है, इस दिन को सेलिब्रेट करने का मुख्य उद्देश्य चॉकलेट से बनी चीजों का जश्न मनाना हैI

Also read: चॉकलेट से बनी इन 5 चीजों से करें पार्टनर को खुश

International Chocolate Day
Belgian Chocolate

बेल्जियन चॉकलेट अपने अलग-अलग फ्लेवर ऑप्शंस के लिए जाना जाता हैI बेल्जियन चॉकलेट थोड़ा रिच और कोंप्लेक्स टेस्ट वाला होता है, जिसमें हल्की सी भी कड़वाहट होती हैI यह चॉकलेट खाने में बेहद अच्छा लगता हैI 

Swiss Chocolate
Swiss Chocolate

स्विस चॉकलेट को स्मूद और क्रीमी चॉकलेट का बॉस कहा जाता हैI स्विस चॉकलेट स्विट्जरलैंड में मिलती हैI इस चॉकलेट को खाते ही यह मुंह में पिघल जाती हैI इस चॉकलेट को बनाने से लेकर इसे पैकेट में बंद होने तक की पूरी प्रक्रिया इसके स्वाद को बेहद खास बनाती हैI

मिल्क चॉकलेट सबसे लोकप्रिय चॉकलेट हैI इसमें वास्तव में चीनी और दूध के साथ केवल 10 से 40 प्रतिशत तक ही कोको होता हैI मिल्क चॉकलेट, डार्क व  बिटरस्वीट चॉकलेट की तुलना में बहुत ज्यादा मीठी होती हैI मिल्क चॉकलेट का इस्तेमाल बेकिंग में बहुत कम किया जाता है, क्योंकि इसे ज़्यादा गर्म नहीं किया जा सकता हैI

White chocolate
White chocolate

व्हाइट चॉकलेट में कोको बटर के अलावा चॉकलेट लिकर या कोई अन्य कोको प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं होता हैI इसका स्वाद चॉकलेट जैसा नहीं होता है, लेकिन यह चिकनी वेनिला जैसी होती हैI

Dark chocolate

डार्क चॉकलेट को भला कौन नहीं जानता हैI डार्क चॉकलेट में लिकर, चीनी और कोको बटर होता हैI डार्क चॉकलेट में कोई मिल्क सॉलिड नहीं होता हैI डार्क चॉकलेट बार में कोको की मात्रा 30 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक होती हैI डार्क चॉकलेट का इस्तेमाल बेकिंग के लिए किया जाता हैI

Semisweet chocolate
Semisweet chocolate

सेमीस्वीट चॉकलेट में कम से कम 35 प्रतिशत कोको सॉलिड होता हैI सेमीस्वीट चॉकलेट, बिटरस्वीट चॉकलेट और स्वीट डार्क चॉकलेट के बीच में आती हैI इस चॉकलेट का इस्तेमाल आमतौर पर बेकिंग के लिए किया जाता हैI

बिना चीनी वाली चॉकलेट इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें चीनी का इस्तेमाल नहीं होता हैI यह शुद्ध चॉकलेट लिकर है, जो सिर्फ़ पिसे हुए कोको बीन्स से बनी होती हैI इसे बेकिंग चॉकलेट भी कहा जाता है, क्योंकि इसे अकेले नहीं खाया जा सकता हैI इसका ज्यादातर इस्तेमाल बेकिंग या खाना पकाने में किया जाता हैI मीठी चीजों में बेहतर स्वाद देने के लिए इसे अन्य सामग्रियों के साथ भी मिलाया जाता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...