मिनटों में नया सा चमकाएं दूध का जला बर्तन, ये टिप्‍स जरूर आजमाएं: Clean Burnt Milk Vessel
Clean Burnt Milk Vessel Credit: Istock

Clean Burnt Milk Vessel:  दूध उबालते समय अक्‍सर दूध का बर्तन जल जाता है या तले पर दूध चिपक जाता है। ऐसा आमातौर पर तब होता है जब दूध के बर्तन को काफी देर तक गैस पर छोड़ दिया जाए। कई बार गैस की आंच तेज होने पर भी बर्तन जलने लगता है। हालांकि हल्‍के जले बर्तन को साफ करना आसान होता है लेकिन कई बार बर्तन इतना अधिक जल जाता है कि बर्तन पर दाग रह जाते हैं। जले हुए बर्तन को साफ करना काफी कठिन और बोरिंग काम हो सकता है। ऐसे में कुछ सिंपल सी टिप्‍स का उपयोग करके आप आसानी से जले बर्तन को नया सा बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन टिप्‍स के बारे में।

प्‍याज

Clean Burnt Milk Vessel
Clean Burnt Milk Vessel with Onion

प्‍याज का इस्‍तेमाल लगभग हम सभी के घरों में किया जाता है। ये न केवल व्‍यंजनों का स्‍वाद बढ़ाने के लिए यूज किया जाता है बल्कि इसके उपयोग से जले हुए दूध के बर्तन को भी आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके लिए आपको गर्म पानी और प्‍याज के छिलकों की आवश्‍यकता होगी। जले हुए बर्तन में पानी भरकर उसमें प्‍याज के छिलके डाल दें। फिर बर्तन को ढककर 20 मिनट के लिए आंच पर चढ़ा दें। आंच को बंद करके पानी को गुनगुना हो जाने तक एक साइड में रख दें और फिर डिश वॉश से जले हुए दाग को रगड़कर साफ कर लें।

टोमैटो केचप

टोमैटो केचप का उपयोग कई सारे व्‍यंजनों के साथ किया जाता है। ये सिंपल से खाने को स्‍वादिष्‍ट बना सकता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि टोमैटो केचप का इस्‍तेमाल दूध के जले बर्तन को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है। टमाटर में एसेडिक कंपोनेंट होता है जो दाग को साफ करने का काम कर सकता है। बर्तन को साफ करने के लिए सबसे पहले बर्तन में टोमैटो सॉस की एक परत डालें और जले हुए हिस्‍से को फूलने के लिए रातभर ऐसे ही छोड़ दें। सुबह जब आप बर्तन साफ करेंगे तो पाएंगे कि दाग बिना मेहनत के आसानी से साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें। ये 4 समस्याएं देती हैं किडनी की भयंकर बीमारी के संकेत: Kidney Disease Problem

वाइन

दूध का जला बर्तन करें ऐसे साफ
Clean Burnt Milk Vessel with Wine

क्‍या आप वाइन पीने के शौकीन हैं। लेकिन यहां आपको वाइन पीनी नहीं है बल्कि दूध के जले बर्तन को साफ करने के लिए चाहिए। जी हां, वाइन का उपयोग जले बर्तन को साफ करने के लिए किया जा सकता है। बर्तन को साफ करने के लिए आपको सबसे पहले जले हुए हिस्‍से पर वाइन डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है। कुछ ही मिनटों में वाइन दाग को हल्‍का बना देगी जिसे आप रगड़कर आसानी से साफ कर सकते हैं।

विनेगर

विनेगर एकमात्र ऐसी चीज है जिसे व्‍यंजनों के अलावा सफाई, फ्रेशनेस और स्‍प्रे के रूप में भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है। ये वजन घटाने में भी मदद करता है। इसी तरह आप जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए सिरके का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि विनेगर में एसिटिक एसिड होता है जो जिद्दी दाग को हटाने में मदद कर सकता है। दूध के बर्तन को साफ करने के लिए बर्तन में 5-6 बूदें विनेगर की डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर बर्तन को हल्‍के हाथों से रगड़ें और साफ कर लें।