दिवाली पर दें अपनों को ये खास तोहफे
हम आपको कुछ उपहारों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनों की दिवाली खास बना सकते हैंI
Diwali Gifts: दिवाली रोशनी व खुशियों का त्यौहार हैI दिवाली का असली आनंद परिवार के साथ ही आता है और इस ख़ुशी के मौके पर अपनों को उपहार न दिया जाए भला ऐसे कैसे हो सकता हैI जब बात अपनों को उपहार देने की आती है तो हमें समझ नहीं आता है कि हम उन्हें क्या दें, जो उन्हें पसंद तो आए ही साथ ही खास होने का भी एहसास कराएI आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको कुछ उपहारों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनों की दिवाली खास बना सकते हैंI
स्क्वायर फ्लावर बेस

मार्गुराइट क्लियर स्क्वायर फ्लावर बेस अपनों को गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा विकल्प हैI इसकी खूबसूरत डिजाइन आपके घर को एक अलग लुक देती हैI इसकी कीमत 5,334 रूपए हैI आप इसे thinKitchen.in से खरीद सकते हैंI
कटलरी सेट

अमेफ़ा ऑस्टिन का कटलरी सेट रेट्रो लुक वाला एक खूबसूरत विंटेज कटलरी है जो परिवार और दोस्तों को गिफ्ट देने के लिए एक अच्छा विकल्प हैI इस सेट में 6x डिनर चम्मच, 6x डिनर फोर्क्स, 6x डिनर चाकू, 6x कॉफी चम्मच शामिल हैI इसकी कीमत 9,594 रूपए हैI
लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भेंट करें

इज़हार के विशेष दिवाली डिवाइन हैम्पर के साथ आप अपनों की दिवाली खास बनाएंI इज़हार के इस हैम्पर में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, उत्सवों को रोशन करने के लिए नक्काशीदार लकड़ी की टीलाइट मोमबत्ती, स्वाद के लिए स्वादिष्ट व्यंजन और सुगंधित माहौल के लिए सुगंधित धूप शामिल हैI
डिनर सेट गिफ्ट करें

इस दिवाली आप अपने अपनों को बोरोसिल द्वारा लाराह डिनर सेट गिफ्ट कर सकते हैंI ये डिनर सेट इतने खूबसूरत हैं कि ये सबको जरूर पसंद आएगाI इसे आज की आधुनिक गृहिणी के अनुसार ही डिजाइन किया गया हैI लाराह के पास खूबसूरत डिनर सेट की विस्तृत वैरायटी उपलब्ध है, जो डाइनिंग टेबल को एक नया लुक देता हैI लाराह उत्पाद की सबसे खास बात ये है कि ये हल्के होने के साथ-साथ मजबूत भी हैंI ये डिनर सेट 845 रूपये से शुरू हैं,आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार इसका चुनाव कर सकते हैंI लाराह डिनर सेट भारत के सभी प्रमुख होमवेयर स्टोर्स के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और www.myborosil.com पर भी उपलब्ध हैI
खूबसूरत दीया दें

इस दिवाली आप अपने अपनों को बोरोसिल का खूबसूरत दीया गिफ्ट कर सकते हैंI बोरोसिल के दीए की खास बात ये है कि ये ब्रास और कांच के होते हैं जो घर को एक पारंपरिक लुक देता हैI ये दीए सभी होम वेयर स्टोर्स पर उपलब्ध हैंI आप इन्हें www.myborosil.com, अमेजन और फ्लिप्कार्ट से भी खरीद सकते हैंI इसकी कीमत 495 रूपए हैI
ब्यूटी प्रोडक्ट गिफ्ट करें

दिवाली की तैयारियों के बीच अक्सर हम खुद पर ध्यान देना भूल जाते हैंI ऐसे में आप अपने अपनों के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट गिफ्ट कर सकते हैंI आप उन्हें Chicnutrix का हैंपर दे सकते हैंI Chicnutrix आपके लिए दिवाली उपहार विकल्पों की एक श्रृंखला लेकर आया है, जिसमें Chicnutrix Glow, Chicnutrix Super C, Chicnutrix Illume शीट मास्क और Chicnutrix हाइड्रेट सीरम खास हैI इसके सभी प्रोडक्ट आप chicnutrix.com से खरीद सकते हैंI
