हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद बालों की कैसे करें देखभाल: Care After Hair Transplant
Care After Hair Transplant

हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद बालों की कैसे करें देखभाल

Care After Hair Transplant : हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद बालों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

Care After Hair Transplant: गंजेपन का शिकार आज के समय में हम में से कई लोग हो रहे हैं। कई लोग अपने गंजेपन के साथ समझौता कर लेते हैं। वहीं, कई लोग इसे दूर करने का काफी ज्यादा प्रयास करते हैं। कुछ लोगों को गंजापन दूर करने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेना पड़ता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसकी मदद से सिर पर बाल दोबारा नजर आते हैं। साथ ही आप इससे गंजेपन की शर्मिंदगी से बच सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि हेयर ट्रांसप्लांट करा लेने मात्र से बालों की केयर नहीं हो जाती है, बल्कि इसके साथ-साथ बालों की अलग से केयर की भी जरूरत होती है। आइए जानते हैं हेयर ट्रांसप्लांट के बाद बालों की केयर कैसे करें?

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद बालों को रगड़ने से बचें

Care After Hair Transplant
Care After Hair Transplant-Hair Wash

अगर आपने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है, तो बालों को धोने के दौरान इसे ध्यान पूर्वक साफ करें। इसके लिए अपने अपने ग्राफ्ट एरिया को लोशन अच्छी तरह से ढक लें। अगर आपके पास लोशन नहीं है, तो तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके करीब 20 से 30 मिनट बाद ही अपने बालों को शैंपू करें और ध्यान रखें कि शैंपू के दौरान बालों को रगड़ने से नहीं। बाल धोने के बाद आपको सिर को तौलिये की मदद से थपथपाकर सुखाएं।

सिलिकॉन युक्त शैंपू का न करें इस्तेमाल

Dry Shampoo
Care After Hair Transplant-Shampoo

हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद आपको अपने बालों पर सिलिकॉन शैंपू का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इससे बालो को नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही कोशिश करें कि डाई या परफ्यूम वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। साथ ही अपने सर्जन द्वारा सुझाए गए शैंपू का ही इस्तेमाल करें। बालों में किसी भी ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें, जिसे आपके सर्जन से न सुझाया हो। स्कैल्प की ड्राईनेस से बचने के लिए बालों में नमी बरकरार रखें। बालों को करीब 2 से 3 सप्ताह बाद ही आप पहले की तरह अपने बालों को धो सकते हैं।

बालों को सेलाइन से करते रहें गीला

Rock Salt for Hair
Care After Hair Transplant-hair weat

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद बालों को लंबे समय तक ड्राई या फिर रूखा न रखें। इससे बचने के लिए अपने बालों को सेलाइन की मदद से गीला करते रहें। इससे आपके बालों की नमी बरकरार रहती है। ध्यान रखें कि हेयर ट्रांसप्लांट के करीब 3 दिनों तक आपको नियमित रूप से सेलाइन का इस्तेमाल करना होता है।

धूप से बालों को रखें सुरक्षित

यदि आपने तुरंत ही हेयर ट्रांसप्लांट कराया है, तो अपने बालों को धूप से बचाकर रखें। कोशिश करें कि हेयर ट्रांसप्लांट के करीब 3 सप्ताह तक बालों को धूप से बचाकर रखें। इसके लिए आप बालों को कपड़े से बांधे या फिर टोपी-कैप का सहारा ले सकते हैं।

sunlight
sunlight

हीटिंग टूल का न करें इस्तेमाल

हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद आपको हीटिंग टूल के इस्तेमाल से बचने की जरूरत होती है। इससे बालों को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। साथ ही आपके बाल पूरी तरह से डैमेज हो सकते हैं।

heating styling tools
heating styling tools

हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद आपको इन जरूरी बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है। ताकि आपके बाल जल्दी खराब न हो सकें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...