हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद बालों की कैसे करें देखभाल: Care After Hair Transplant
Care After Hair Transplant

Hair Transplant: ऐसा शायद ही कोई हो जिसे काले घने लहराते बाल पसंद न हों, लेकिन अफसोस है कि पॉल्यूशन और आजकल की लाइफ स्टाइल की वजह से अच्छे बाल एक सपना ही बनकर रह गए हैं। अगर आपके बाल भी बहुत ज्यादा कम हो रहे हैं और इसकी वजह से आप अपना आत्मविश्ववास खोते जा रहे हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। बाल किसी भी इंसान की पर्सनेलिटी का एक अहम हिस्सा है। अच्छी बात है कि साइंस ने अब बहुत तरक्की कर ली है। आजकल लोगों के बीच हेयर ट्रांसप्लांट का बहुत क्रेज है। लेकिन हेयर ट्रांसप्लांट क्या है और कैसे होता है इस आर्टीकल में हम आपके साथ विस्तार से चर्चा करेंगे।

क्या है हेयर ट्रांसप्लांट

Hair Transplant

हेयर ट्रांसप्लांट बालों के लिए एक सर्जिकल तरीका है जो इन दिनों बेहद लोकप्रिय रहा है। बीते कुछ सालों में देखने में आया है सिर्फ गंजे लोग ही नहीं घने बालों के शौकीन लोग भी हेयर ट्रासंप्लांट करवाने लगे हैं। यह एक प्रोसेस है जिसमें सर्जन किसी व्यक्ति के शरीर के किसी हिस्से से बाल निकाल कर गंजे हिस्से पर लगाते हैं। दरअसल, हेयर ट्रांसप्लांट से पहले मरीज को एनेस्थीसिया दिया जाता है। आप अगर अपना हेयर ट्रांसप्लांट करवाने की सोच रहे हैं तो बेशक करवाएं लेकिन किसी सही जगह से। उस जगह के बारे में पूरी तरह से जांचे। इंटरनेट पर आप उसके बारे में रिव्यूज पढ़ें।

सबसे बड़ी बात आप सस्ते और महंगे के फेर में बिल्कुल न पड़ें। हेयर ट्रांसप्लांट के लिए हफ्ते में पांच से छह घंटे की एक सर्जरी की सिटिंग होती है। कई बार की सिटिंग में बालों ग्राफ्ट किया जाता हैं। अगर आप हेयर ट्रांसप्लांट करवा रहे हैं और आपको किसी तरह की कोई बीमारी है तो उसको ध्यान में रखकर ही आपका हेयर ट्रासंप्लांट किया जाता है। इसके लिए डर्मेटोलॉजिस्ट और प्लास्टिक सर्जन ही हेयर ट्रांसप्लांट करवाएं। टेक्नीशयन या थैरेपिस्ट के भरोसे न रहें।

आता है कितना खर्च

Hair Transplant

ऐसा नहीं है कि हेयर ट्रांसप्लांट करवाना कोई मामूली चीज है। अगर औसत की बात करें तो एक हेयर ट्रांसप्लांट की औसत लागत 25,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक हो सकती है। हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान एक साथ दो बालों की ग्राफ्टिंग की जाती है, एक ग्राफ्टिंग का खर्चा 15 से 20 रुपये आता है। एक सिटिंग में एक से डेढ़ हजार बालों की ग्राफ्टिंग कर दी जाती है।

रखना होता है ख्याल

हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद आपको उसकी विशेष देखरेख की भी जरुरत होती है। आपको इनका 15 दिन तक खास ख्याल रखना होता है। इसके बाद एक महीने के अंदर-अंदर बाल नॉर्मल तरीके से ​बढ़ने लगते हैं। वहीं तीन महीने के बाद बाल एकदम नॉर्मल से दिखाई देने लगते हैं। आपको हेयर ट्रांस प्लांट के बाद कोई भी समस्या आती है तो एक्सर्ट से बात करें। हेयरट्रांस प्लांट की खूबी यह है कि ये बाल अन्य बालों की तरह मजबूती से सिर की त्वचा में परनामेंट उगते हैं।