Top 10 Butter: परांठे हो या पावभाजी मक्खन के बिना इनका स्वाद अधूरा है। मक्खन का क्रीमी और स्मूथ टेस्ट बच्चों और बड़ों सभी को काफी पसंद आता है। आजकल बाजार में मक्खन के कई ब्रांड मौजूद हैं लेकिन एक सही स्वाद और शुद्ध मक्खन खरीदना जरुरी है। गृहलक्ष्मी की इस सीरीज में मक्खन के टॉप 10 ब्रांड दिए गए हैं, जहां से आप अपनी पसंद के हिसाब से शुद्ध मक्खन खरीद सकते हैं ये सीरीज रेटिंग के आधार पर है।
Also read: घर पर इन टिप्स की मदद से बनाएं सफेद मक्खन: Homemade White Butter
अमूल

ये मक्खन ए, डी, ई और के2 विटामिन से भरपूर है, जो थायराइड, एड्रेनल ग्रंथियों और हृदय के लिए अच्छा है। इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत करता है। इसमें आयोडीन पाया जाता है जो थायराइड के लिए आवश्यक है। इसका 100 ग्राम के पैक की कीमत 60 रुपये है।
न्यूट्रीलाइट

विटामिन और ओमेगा 3 से भरपूर ये मक्खन कोलेस्ट्रॉल फ्री है। इसमें पाए जाने वाले विटामिन्स ए, डी और ई थायराइड, एड्रेनल ग्रंथियों और त्वचा के लिए फायदेमंद है। ये लौ कैलोरी मक्खन है जिसको वेट लॉस के दौरान भी खाया जा सकता है। इसके 100 ग्राम पैक की कीमत 52 रुपये है।
अर्लिस

ट्रांसफैट फ्री ये मक्खन आपके ब्रेकफास्ट टेबल के लिए एकदम सही है। इसमें किसी तरह की मिलावट नहीं है। इसमें नमक का संतुलित स्वाद है। इसका स्मूथ टेक्सचर आसानी से ब्रेड और रोटी पर फैलता है। इसके 100 ग्राम के चार पैक का कॉम्बो 340 रुपये का है।
हेरिटेज

ताजी सामग्रियों से तैयार ये मक्खन ब्रेड, पराठा, रोटी, नान और सैंडविच का स्वाद बढ़ाने का काम करता है। इसका मुंह में घुल जाने वाला स्वाद सभी को पसंद आता है। इसके 100 ग्राम पैक की कीमत 60 रुपये है।
मदर डेयरी

ये मलाईदार मक्खन स्वाद में लाजवाब है। ये आसानी से फैलता है। इसमें नमक की संतुलित मात्रा है। इसमें दूध के अभी पोषक तत्व हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। इसके 100 ग्राम पैक की कीमत 58 रुपये है।
नंदिनी

ये बिना नमक वाला मक्खन है जिसको बेकिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा अपने खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए आप इस मक्खन का उपयोग कर सकते हैं। इसके 100 ग्राम पैक की कीमत 46 रुपये है।
मिल्की मिस्ट

यह विटामिन ए और डी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर है। इसमें आपको इसमें तीन अलग-अलग फ्लेवर मिलते हैं। ये आपके खाने के स्वाद को बढ़ाने में सक्षम है। इसके 100 ग्राम पैक की कीमत 65 रुपये है।
डेयरी क्राफ्ट

भैंस के दूध से बना ये मक्खन शुद्ध शाकाहारी है। ये खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ पोषक तत्व भी प्रदान करता है। इसको धीमी मंथन विधि से तैयार किया जाता है जो इसको मलाईदार स्वाद देता है। इसके 500 ग्राम पैक की कीमत 312 रुपये है।
डिलीशियस

विटामिन ए और ई से भरपूर ये मक्खन आपके खाने के स्वाद को बढ़ाकर उसको और अधिक स्वादिस्ट बनाता है। ये बेकिंग, फ्राइंग और कुकिंग के लिए अच्छा ऑप्शन है। इसके 100 ग्राम पैक की कीमत 178 रुपये है।
ब्रिटानिया

गाय के दूध से बना ये मक्खन मलाईदार है जिसमें बेहतरीन स्वाद और नमक है। बिना रंग की मिलावट के चलते इसका रंग गहरा पीला है और यह आसानी से ब्रेड और रोटी पर फैल जाता है। इसके 100 ग्राम पैक की कीमत 65 रुपये है।
