सर्व-2 तैयारी में समय-10 मिनट बनने का समय 20मिनट

सामग्री :

  • मैदा ½ किलो,
  • फूलगोभी 1,
  • गाजर 3,
  • प्याज 1,
  • लहसून का पेस्ट,
  • नींबू 1,
  • पनीर 50 ग्राम,
  • नमक,
  • कालीमिर्च,
  • तेल, सिरका 1 चम्मच।

विधि :

  1. मैदे में नमक डालकर छान लें।
  2. पत्तागोभी, फूलगोभी व गाजर को पतला-पतला काट लें।
  3. प्याज महीन काटें और सिरका में डालें।
  4. पनीर को बुरबुरा कर लें, कड़ाही में तेल डालें, लहसुन डाल कर गाजर, गोभी
  5. को हल्का पकायें। नमक, कालीमिर्च, नीबू डालें।
  6. गैस बंद करें, मैदे की अधकच्ची रोटी बनायें, कपड़े से ढ़क
  7. कर रखें। रोटी पर डोसा की तरह मसाला डालें और
  8. मोड़ दें, मक्खन डाल कर तवे पर सेकें।