सामग्रीः
- ताजे डाब नारियल का पानी 2 कप,
- ताजी पुदीने की पत्तियां 1 बड़ा चम्मच,
- भुना जीरा 1/4 छोटा चम्मच,
- नींबू का रस 1 छोटा चम्मच
- सेंधा नमक स्वादानुसार।
विधिः
- नींबू का रस और नमक मिलाकर हैंड मिक्सर से चर्न करें।
- नारियल के पानी में धुली पुदीने की पत्तियां,
- छोटे गिलासों में मिंट कोकोनट वाटर डालें,
- फिर उफपर से भुना जीरा बुरक कर सर्व करें।
ये भी पढ़ें-
