सामग्री-

  • मैदा 1 कप,
  • बेकिंग सोडा 1 छोटा चम्मच,
  • मक्खन 75 ग्राम,
  • बूरा चीनी 1/4 कप,
  • मिल्कमेड 1/2 कप,
  • दूध् 3/4 कप,
  • वनीला एसेंस 1 छोटा चम्मच,
  • दरदरे अखरोट 1/2 कप,
  • ग्लेज़्युक्त कटी चैरी 1/4 कप।

विधि

1. मक्खन व चीनी को मिलाएं।
2. इसमें मिल्कमेड व एसेंस डालें।
3. मैदा, बेकिंग सोडा व थोड़ा दूध एक साथ मिलाकर फेंटे।
4. फिर मेवे डालें।
5. पहले से गर्म ओवन में 180 से. पर 25 मिनट तक बेक करें।

कैसे रखें खाद्य सामग्री को ताजा

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।