सामग्री-

  • दही 400 ग्राम,
  • क्रीम 400 ग्राम,
  • मिल्कमेड 400 ग्राम, 
  • बूंदी 1 कप,
  • वनीला एसेंस 1/2 चम्मच।

विधि 

  1. दही, क्रीम, मिल्कमेड व एसेंस एकसाथ मिलाएं।
  2. कपों में एक-एक चम्मच बूंदी डालकर उसमें दही का मिश्रण डालें।
  3. बेकिंग ट्रे में थोड़ा पानी डालकर उसमें कप रखें।
  4. 10 मिनट तक 180 से. पर बेक करें।
  5. फ्रिज में रखकर ठंडा करके परोसें।

और भी रेसिपीज़ पढ़ें-

मीठा ट्विट्स्ट इंडियन टार्ट

बनाएं टेस्टी लेमन टार्ट 

सीखें गाजर हलवा फिल्ड टार्ट