इस शादी सीजन हाथों पर लगाएं वेडिंग मोटिफ्स वाली मेहंदी, हर कोई करेगा तारीफ
Wedding Season Mehndi Designs : इस शादी सीजन में आप अपने हाथों पर तरह-तरह के मेहंदी डिजाइन्स लगा सकते हैं, जिसमें वेडिंग मोटिफ्स वाली मेहंदी आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत से डिजाइन्स-
Wedding Mehndi Designs: शादी का सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन में अधिकतर लोग अपने हाथों पर तरह-तरह के मेहंदी डिजाइन लगाते हैं। अगर आप भी कुछ हटकर मेहंदी डिजाइन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए वेडिंग मोटिफ्स वाली मेहंदी डिजाइन्स परफेक्ट हो सकती है। यह बेहद खूबसूरत और खास होती हैं। शादी की मेहंदी डिज़ाइनों में पारंपरिक और समृद्ध कलाकारी शामिल होती है, जो हर किसी के हाथों को विशेष बनाती है। आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत से डिजाइन्स-
Also read: ये 3 बातें आपके बच्चे का कॉन्फिडेंस तेज़ी से कम करती हैं
दुल्हा-दुल्हन मोटिफ्स

इस डिज़ाइन में मेहंदी के माध्यम से दुल्हा और दुल्हन के चित्र बनाए जाते हैं। इसमें चेहरे के एक्सप्रेशन्स और कपड़ों की डिटेलिंग भी शामिल होती है, जो डिज़ाइन को और आकर्षक बनाती है।
राजस्थानी या मारवाड़ी मोटिफ्स

राजस्थानी शैली की मेहंदी में राजस्थानी शाही कला, ऊंट, हाथी, बैंड-बाजे के चित्र आदि शामिल होते हैं। ये डिज़ाइन पारंपरिक रूप से काफी डिटेल्ड होती है और शादी के लिए एकदम परफेक्ट होती है।
पैसेज डिज़ाइन (कथा शैली)

इस डिज़ाइन में शादी की रस्मों का चित्रण होता है, जैसे वरमाला, सिंदूरदान, फेरे, आदि। यह एक कहानी की तरह दिखाई देती है और हाथों को पूरी तरह से भर देती है।
पैज़ली और फ्लोरल मोटिफ्स

फूलों और पैज़ली के मोटिफ्स से बनी मेहंदी डिज़ाइन भी वेडिंग के लिए बहुत लोकप्रिय हैं। इसमें पैज़ली के छोटे-छोटे डिजाइन और विभिन्न फूलों के आकार को हाथों और पैरों पर आकर्षक तरीके से भरा जाता है।
गणेश और लक्ष्मी मोटिफ्स

कुछ लोग वेडिंग मेहंदी डिज़ाइन में भगवान गणेश या माता लक्ष्मी के चित्र बनवाना पसंद करते हैं, क्योंकि यह शुभ माना जाता है। यह डिज़ाइन पारंपरिक होते हुए भी बहुत खूबसूरत और कलात्मक होती है।
इसके अलावा आप जाली और मंडला आर्ट मोटिफ्स, नाम या इनिशियल्स मोटिफ्स, आर्किटेक्चरल मोटिफ्स इत्यादि मेहंदी डिजाइन्स लगा सकते हैं।
