Saree with Contrast Blouse: फेस्टिव सीजन है और आप भी कुछ डिफरेंट टाइप में साड़ी वियर करना चाहती हैं तो आप अपनी अलमारी में रखी हुई साड़ी में भी कुछ चेंजस लाकर उन्हे डिफरेंट बना सकती है। किसी भी साड़ी को अट्रैक्टिव बनाने का काम उसका ब्लाउज करता है। ब्लाउज आप डिफरेट टाइप में या फिर कंट्रास्ट में पहनती है तो साड़ी का लुक और भी बढ़ जाता है। तो आप अपने ब्लाउज को अट्रैक्टिव बनाने पर ध्यान दें। यहां हम आपको बता रहे है कि आप अपनी ब्लाउज किस तरह से डिफरेंट और क्रिएटिव बना सकती है आईए जानिए-
प्लेन कॉटन साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज

अक्सर वर्किंग वूमन को कॉटन की साड़ी ज्यादा भाती है तो ऐसे में उन्हे ब्लाउज भी उस पर कुछ सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव कैरी करना होता है। तो आप कॉटन की साड़ी के साथ प्लेन रूबिया का ब्लाउज कैरी करें लेकिन उसें कंट्रास्ट में ले ले। जैसे की आपकी साड़ी ब्लू, ग्रीन या यलो है तो उस पर लाल या मैरून रंग में ब्लाउज ज्यादा सुंदर लगेगा। इन्हे आप डिजाइनर बनवा सकती है जैसे कि पीछे से बांधने वाला या फिर कट स्लीव्स के साथ बॉट नैक। इससे आपकी साड़ी का लुक भी चेंज हो जाएगा और आपकी साड़ी अट्रैक्टिव भी लगेगी।
जॉर्जेट साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज

जॉर्जट साड़ी जब भी पहनें तो आप ध्यान रखें कि साड़ी पर ब्लाउज खिलकर आना चाहिए। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि ब्लाउज उतना अट्रैक्टिव नहीं लग रहा है जितना लगना चाहिए। यदि आपको अपनी प्लेन जॉर्जट साड़ी को अट्रैक्टिव बनाना है तो इसके लिए आप ब्लाउज कुछ इस तरह का डिजाइन करवा सकती है जिस पर वर्क हुआ हो। जैसे कि मिरर वर्क, थ्रेड वर्क या फिर कलरफुल एम्ब्रायडरी। ये ब्लाउज जॉर्जट साड़ी बेहद खुबसूरत लगते है। साथ ही आप ब्लाउज को कंट्रास्ट में पहने। और यदि ब्लाउज कलरफुल है तो तब तो वह सभी साड़ियों पर चल जाएगा।
सिल्क साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज

सिल्क साड़ी पर कंट्रास्ट ब्लाउज बेहद सुंदर नजर आते है। आप भी अपनी सिल्क की साड़ी पर कंट्रास्ट ब्लाउज कैरी करें। यदि आपकी साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज नहीं आया है तो आप इसे डाई भी करवा सकती है। सिल्क का डायबल फैब्रिक लेकर उसे कंट्रास्ट में डाई करवा लें। उसे और भी अधिक अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप उस पर एम्ब्रायडरी भी करवा सकती है। इससे आपका ब्लाउज और भी डिफरेंट नजर आएगा। और आपकी साड़ी और भी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आएगी।
एम्ब्रायडरी साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज

अगर आपकी साड़ी बहुत ज्यादा हैवी एम्ब्रायडरी वाली है तो जरूरी है कि आप उसके साथ कंट्रास्ट और प्लेन ब्लाउज पहनें। जिससे आपकी साड़ी का लुक और भी बेहतरीन नजर आए। लेकिन जरूरी है कि एक मॉर्डन लुक के लिए ब्लाउज को आप स्टाइलिश बनवाएं। साड़ी के वर्क से मेल खाता हुआ कंट्रास्ट फैब्रिक ब्लाउज का ले ले। फिर डिफरेट टाइप से लुक देने के लिए उसे आप हॉल्टर नेक या स्टेप वाला बनवा सकती है। जिससे आपकी साड़ी बेहद मॉर्डन नजर आएगी। ब्लाउज यदि आप पेडेड बनवाती है तो ब्लाउज का लुक ही चेंज हो जाता है। उसकी फिटिंग भी अच्छी आती है साथ ही आप उसे जितना मर्जी डीप बनवा सकती है।
