Body Care Products
Body Care Products

Body Care Products: चेहरे के साथ शरीर की खूबसूरती भी मायने रखती है, जिसे ध्यान में रखकर हम आपके लिए बॉडी केयर प्रोडक्ट लेकर आए हैं।

Also read: स्किन को घर पर फेस्टिवल्स के लिए प्रिपेयर करेंगी 7 खास स्किन केयर टिप्स: Skin Care for Festival Glow

बॉडी पॉलिशिंग और स्क्रब

Body Care Products
Body Care Products

बॉडी पॉलिशिंग और स्क्रब त्वचा के टेक्सचर को निखारने के साथ रंगत निखारने में भी मदद करता है। इसलिए हम आपके लिए टॉप 5 बॉडी पॉलिशिंग और स्क्रब लाए हैं।

जस्ट हर्ब्स बॉडी पॉलिशिंग उबटन पैक: यह एक स्किन ब्राइटनिंग और बॉडी पॉलिशिंग पैक साबुन की जगह बढिय़ा तरीके से काम करता है और त्वचा को पोषण प्रदान करता है। इसमें चंदन पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और नीम के गुण हैं। इसके 65 ग्राम पैक की कीमत 517 रुपये है।

मैकेफिन बॉडी पॉलिशिंग किट: इसमें बॉडी स्क्रब और बॉडी बटर है। यह कॉफी फ्लेवर में है और सेल्यूलाइट को कम करके त्वचा को टोन भी करता है। त्वचा के टेक्सचर को निखारने के साथ नमी भी प्रदान करता है। इसमें कोकोआ बटर और आर्गन ऑयल के गुण भी हैं। इस किट की कीमत 520 रुपये है।

प्लम बॉडीलविंग बॉडी पॉलिशिंग: इस बॉडी पॉलिशिंग किट में 3 प्रोडक्ट हैं, जिसमें बॉडी वॉश, बॉडी ऑयल और बॉडी स्क्रब है। यह वनीला फ्लेवर में है, जिसकी कीमत 1110 रुपये है। 

लोटस ऑर्गेनिक्स एक्सफोलिएटर: यह 100 ग्राम का पैक है, जो शानदार तरीके से त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। यह सल्फेट फ्री फार्मूला है, जो त्वचा पर सौम्य तरीके से काम करता है। इसमें अकाई बेरी के गुण हैं, जो स्मूद तरीके से डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालता है। इसकी कीमत 380 रुपये है।

डॉ रैशल डी टैन स्क्रब: यह डी टैन स्क्रब बारीक रेखाओं को कम करके सूरज के एक्सपोजर को कम करता है। यह सौम्य तरीके से डेड स्किन सेल्स में प्रवेश करके टैनिंग के साथ इन्हें भी बाहर निकालता है। इसमें लौंग और अखरोट के गुण हैं, जो हर तरह की त्वचा पर इस्तेमाल के लिए सही हैं। इसकी कीमत 198 रुपये है।

बॉडी मॉइस्चराइजर बॉडी

मॉइस्चराइजर डेड स्किन सेल्स की मरम्मत करके त्वचा को पुनर्जीवित करने में सहायक है। इसलिए हम आपके लिए टॉप 5 बॉडी मॉइस्चराइजर लाए हैं।

पिल्ग्रिम गोल्ड जेल मॉइस्चराइजर: यह हयालूरॉनिक एसिड एर अल्फा अरबूटिन के साथ है। यह एक 24 कैरेट गोल्ड जेल है, जो सुन्दर त्वचा देने के साथ काली धब्बों और दाग को भी कम करता है। इसके 50 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 596 रुपये है।

सेरावे मॉइस्चराइजिंग लोशन: यह मॉइस्चराइजर ड्राई स्किन वालों के लिए राम बाण है, जिसमें सेरामाइड, हयालूरॉनिक एसिड के साथ यह सुगंध मुक्त है। इसके 88 मिली लीटर पैक की कीमत 520 रुपये है।

सेटाफिल मॉइस्चराइजिंग क्रीम: यह मॉइस्चराइजिंग क्रीम ड्राई स्किन के लिए सही है, लेकिन इसका इस्तेमाल सेंसिटिव स्किन वाले भी कर सकते हैं। इसमें नियासिनामाइड, पैनथेनॉल और हाइड्रेटिंग ग्लिसरीन के गुण हैं। इसके 250 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 1234 रुपये है।

नीविया सनस्क्रीन बॉडी लोशन: यह बॉडी लोशन विटामिन सी युक्त है, जो सेल की मरम्मत के साथ प्राकृतिक चमक भी लाता है। यह 400 मिली लीटर के पैक में हैए जिसकी डिस्काउंट के बाद कीमत 469 रुपये है।

वैसलीन बॉडी लोशन: यह बॉडी लोशन सूरज से त्वचा की सुरक्षा के साथ त्वचा को चमकदार भी बनाता है। यह एसपीएफ-30 के साथ है और टैनिंग की रेखाओं को इस्तेमाल के 7 दिनों बाद कम करने लगता है। इसके 400 मिली लीटर पैक की कीमत 432 रुपये है।

बॉडी ऑयल

Body Care Products
Body Care Products

बॉडी ऑयल के इस्तेमाल से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। इसलिए हम आपके लिए टॉप 5 बॉडी ऑयल लाए हैं।

कामा आयुर्वेद एक्स्ट्रा वर्जिन हेयर ऑयल: यह हेयर ऑयल एक्स्ट्रा वर्जिन कोकनट ऑयल है, जो 200 मिली लीटर के पैक में है। इसका इस्तेमाल बालों के साथ त्वचा पर भी किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा स्मूद और मुलायम बनती है। यह ड्राई सेंसिटिव स्किन के लिए भी सही है। इसकी कीमत 995 रुपये है।

केया सेठ मसाज ऑयल: यह ब्रेस्ट इन्हैन्सिंग, टोनिंग, फॄमग और अपलिफ्टिंग मसाज ऑयल है, जो ब्लड सर्कुलेशन में बढ़ोत्तरी करता है। यह टॉक्सिन को बाहर भी करता है। इसमें एलोवेरा के गुण हैं। इसके 120 मिली लीटर पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 279 रुपये है।

बायो ऑयल स्किन केयर ऑयल: यह 125 मिली लीटर के पैक में है, जिसकी कीमत डिस्काउंट के बाद 774 रुपये है। इसके इस्तेमाल से त्वचा हाइड्रेटेड रहती है। यह क्लिनिकली प्रूवन भी है, जिसके इस्तेमाल के बाद से स्ट्रेच मार्क में कमी पाई गई है। इसके इस्तेमाल से ऐक्ने और पिगमेंटेशन भी कम हो जाता है।

नाइवेदा बॉडी ऑयल: यह बॉडी ऑयल पूरे शरीर पर लगाने के लिए परफेक्ट है। यह 100 मिली लीटर के पैक में है, जिसकी डिस्काउंट के बाद कीमत 629 रुपये है। इसमें हल्दी, बादाम और एलोवेरा के गुण हैं। यह क्रूअल्टी फ्री, बिना पैराबेन या मिनरल ऑयल प्रोडक्ट होने के साथ वीगन भी है।

खादी नैचुरल जैस्मिन मसाज ऑयल: यह मसाज ऑयल तनाव को दूर करने के लिए बढिय़ा है। यह 210 मिलीलीटर के पैक में है, जिसकी कीमत डिस्काउंट के बाद 168 रुपये है। यह पैराबेन, मिनरल ऑयल और एसएलएस फ्री उत्पाद है।

बॉडी क्रीम

बॉडी क्रीम त्वचा को मुलायम और खूबसूरत बनाए रखती है। इसलिए हम आपके लिए टॉप 5 बॉडी क्रीम लाए हैं।

वान्डरलस्ट बॉडी योगर्ट: यह एक लाइट वेट मॉइस्चराइजर है, जो जेल बेस्ड होने के साथ नॉन ग्रीजी फार्मूला के साथ है। यह तुरंत त्वचा में अवशोषित हो जाता है और इसे लगाने के बाद 8 घंटे तक त्वचा हाइड्रेटेड रहती है। इसमें बादाम दूध के गुण हैं, जो त्वचा को सौम्य बनाए रखता है। इसके 250 मिली लेटर पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 220 रुपये है।

द आयुर्वेद कंपनी कुमकुमादी बॉडी बटर: इस बॉडी बटर में केसर, चंदन और शिया बटर के गुण हैं, जो घंटों तक त्वचा में नमी बनाए रखते हैं। यह त्वचा में तुरंत अवशोषित हो जाता है, जिससे त्वचा सैटिन जैसी मुलायम, दाग-धब्बे रहित और चमकदार बनती है। यह 200 ग्राम पैक में है, जिसकी कीमत डिस्काउंट के बाद 509 रुपये है।

हिमालय बॉडी क्रीम: कोकोका बटर वाली यह बॉडी क्रीम त्वचा को नमी प्रदान करके बेजान को दूर करती है। इसमें विटामिन-ई के भी गुण हैं, जो त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। इसका इस्तेमाल शरीर और चेहरे पर किया जा सकता है। इसके 200 मिली लीटर पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 221 रुपये है।

कपीवा आयुर्वेद घी कुमकुमादी बॉडी बटर: यह बॉडी बटर 24 घंटे तक मॉइस्चराइजेशन प्रदान करता है। यह कुमकुमादी तेल और रक्तचंदन से युक्त है, साथ ही इसमें 100 बार धुले घी का इस्तेमाल किया गया है। यह लाइट वेट और नॉन ग्रीजी होने के साथ चंदन की खुशबू के साथ है। इसके 200 ग्राम पैक की कीमत 599 रुपये है।

मार्क्स एंड स्पेन्सर मैगनोलिया बॉडी क्रीम: यह बॉडी क्रीम त्वचा को मुलायम और पोषण प्रदान करती है। इसका पीएच फार्मूला त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने में मददगार है। इसमें फूलों जैसी खुशबू है, जो आपकी त्वचा में ताजगी बनाए रखती है। इसके 250 मिली लीटर पैक की कीमत 499 रुपये है।