स्टाइलिश दिखना है शादी के बाद, तो इस तरह के ट्रेंडी आउटफिट्स करें ट्राई

आप अपनी शादी के बाद नए ससुराल में किस तरह के आउटफिट पहनेंगी यह भी काफी जरूरी होता है। ससुराल में कुछ महीनों तक काफी सोच समझकर कपड़ों का चयन करना चाहिए

Trendy Outfits: हमारे यहां इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में लड़कियों ने अपने लिए काफी शॉपिंग भी की है। लेकिन, ब्राइडल शॉपिंग के अलावा आप अपनी शादी के बाद नए ससुराल में किस तरह के आउटफिट पहनेंगी यह भी काफी जरूरी होता है। ससुराल में कुछ महीनों तक काफी सोच समझकर आपको कपड़ों का चयन करना चाहिए। इसलिए आप अपनी आफ्टर मैरिज आउटफिट्स को लेकर थोड़ी भी असमंजस में है, तो आज हम आपको ऐसे कुछ आउटफिट्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप अपनी शादी के बाद पहन सकती हैं।

साड़ी और शर्ग

Saree With Shrug

आप शादी के बाद पार्टी में सिंपल साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं, तो साड़ी और शर्ग को पेयर अप करके पहन सकती हैं। आजकल यह फैशन काफी ट्रेंड में है। आप किसी भी हैवी वर्क की साड़ी के साथ सिंपल शर्ग को कैरी कर सकती है। ये आपको एलिगेंट लुक देगा।

पटियाला सलवार

Patiala Suit

पटियाला सलवार सालों साल से ट्रेंड में चल रहा है। नई नवेली दुल्हन के पास अपने ससुराल में पटियाला सलवार पहनने का बेहतर ऑप्शन हैं। खासतौर पर सलवार का रंग कुछ तड़क-भड़क के साथ ही साथ हैवी वर्क का हो तो उनके लुक को अधिक शानदार बनाएगा। नई नवेली दुल्हन पर लाइम ग्रीन, पिंक या मरून रंग का पटियाला सलवार सूट भी काफी जंचेगा।

वेलवेट सूट

Velvet Suit

नई नवेली दुल्हन अपनी शादी के बाद किसी भी छोटे मोटे फंक्शन में वेलवेट सूट पहन सकती हैं। क्योंकि, इसमें उनका लुक निखर के आएगा।

कुर्ता-स्कर्ट

Kurta&Skirt

नवविवाहित दुल्हन पर घाघरा स्टाइल स्कर्ट भी काफी स्टाइलिश लगेगा। महिलाएं स्कर्ट के साथ हेवी वर्क का कुर्ता पेयर अप करके पहन सकती हैं। अगर आपकी स्कर्ट सिंपल हैं तो कुर्ता में कढ़ाई या मिरर वर्क से काम होने पर यह आपको काफी खूबसूरत लुक देगा।

शरारा सेट

Sharara Set

आजकल शरारा सेट का काफी चलन है। आपको हर दूसरी महिला शरारे में नजर आ जाएगी। लेकिन, नई नवेली दुल्हन चटक – मटक वाले शरारा सेट पहने तो वह काफी खूबसूरत लगेगी। आपकी नई शादी हुई है और मेहमान आपको देखने आने वाले हैं, तो आप वेलवेट शरारा सेट या फिर मिरर वर्क वाला शरारा सेट पहन सकती है। ये आपके लुक में चार चांद लगाएगा।

फ्रॉक ड्रेस

Frock Dress

आप अपनी नए ससुराल में कलरफुल फ्रॉक ड्रेस के साथ लेगिंग्स कैरी कर सकती हैं। सिंपल और स्टाइलिश लुक के साथ आप शादी के बाद भी गॉर्जियस दिखेंगी।

फ्रंट कट स्टाइलिश सूट

Front Cut Style Suit

शादी के बाद सिंपल सूट नहीं पहनना चाहती है, तो आप इस तरह का फ्रंट कट स्टाइलिश सूट भी ऑफ्टर वेडिंग ट्राई कर सकती हैं। ऐसे सूट को ट्राई करते समय आपको हमेशा रंगीन कलर सेलेक्ट करना है, क्योंकि नई नवेली दुल्हन पर ऐसे ही रंग जचते हैं।

वेलवेट साड़ी

Velvet Saree

महिलाओं के बीच वेलवेट साड़ी का काफी ट्रेंड चल पड़ा है। खासतौर पर जिस भी लड़की की नई नवेली शादी होती है, वह पार्टियों में वेलवेट साड़ी जरूर पहनना पसंद करती है। आप भी अपने आफ्टर मैरिज वार्डरोब में वेलवेट साड़ी शामिल कर सकती हैं।

नई नवेली दुल्हन पर यह सभी आउटफिट काफी खूबसूरत लगेंगे। वह चाहे तो इन आउटफिट्स को किसी पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं या फिर आम दिनों में भी ससुराल में पहन सकती हैं।

Leave a comment