काजल
You can create different looks with the help of only kajal, try these easy kajal hacks Credit: canva

केवल काजल के मदद से क्रिएट कर सकती हैं अलग-अलग लुक्स

काजल लगाने के बाद आपके चेहरे की खूबसूरती और भी ज़्यादा बढ़ जाती है।

काजल लगाने के बाद आपके चेहरे की खूबसूरती और भी ज़्यादा बढ़ जाती है। काजल के बिना चेहरा कितना अधूरा लगता है ये उन लड़कियों से पूछें जिन्हें काजल लगाना बहुत पसंद है। आंखें बड़ी हों या छोटी काजल लगाने से उनकी चमक और भी ज़्यादा बढ़ जाती है और उनका लुक बिलकुल बदल जाता है।

एक काजल पेंसिल आपको बहुत सारे लुक्स दे सकती है बस आपको अलग-अलग लुक्स को परफेक्ट तरीके से सीखें होगा। काजल आप रोज़ाना एक ही तरह से लगाती होंगी, लेकिन अगर आपको इससे जुड़े कुछ हैक्स के बारे में पता चलेगा तो आप काजल के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती है। काजल पेंसिल से जुड़े कुछ हैक्स के बारे में जानने से आप अपने लुक को और भी ज्यादा निखार सकती हैं। भले ही आपकी आंखें बड़ी हों या फिर छोटी, ये हैक्स सभी के लिए काम के साबित हो सकते हैं।

काजल पेंसिल का करें सही इस्तेमाल

काजल
Correct use of kajal pencil

स्मज प्रूफ काजल पेंसिल लें जिससे ज्यादा लंबे समय तक काजल आपकी आखों में टिका रहे।

ह्यूमिडिटी से भरे हुए मौसम में आप एक अच्छी वाटरप्रूफ काजल पेंसिल को चुन सकते हैं।

काजल पेंसिल चुनते समय ये ध्यान रखें कि ऐसी पेंसिल चुने जिसमें आपको नेचुरल इंग्रीडिएंट्स ज्यादा मिले जिससे आपकी आखों को कोई नुक्सान न पहुंचे।

काजल पेंसिल को आप पहले ट्राई करके देखें ताकि आपको उसके पिगमेंटेशन की भी जानकारी मिल सके। वो जितनी आसानी से आपके हाथों पर ग्लाइड करेगी उतनी ही आसानी से वो आपकी आंखों पर भी स्लाइड होगी। और आखों को बोल्ड लुक देगी।

ग्लिटर वाले काजल से हमसद्धा बचना चाहिए क्योंकि वो आंखों में जलन पैदा कर सकती है जो की बेहद नुकसानदायक भी है।

अगर आपकी आंखें हमेशा गीली रहती हैं और नॉर्मल काजल आपकी आखों में बिलकुल नहीं टिकता तो आप जेल लाइनर या फिर काजल पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी देखे-इन नुस्खों से कान के दर्द और खुजली से मिलेगी निजात: Ear Infection Remedies

काजल पेंसिल से जुड़े कुछ हैक्स

डार्क सर्कल में ये हैक आएगा काम

कई बार डार्क सर्कल होने की वजह से लोग काजल लगाने से काफी दूर रहते हैं। ये बात तो सच है कि काजल लगाने से डार्क सर्कल ज्यादा उभरे हुए दिखते हैं और ऐसे में आप उन्हें छुपाने के लिए काजल लगाने से पहले अंडर आई एरिया में थोड़ा सा प्राइमर या फिर एलोवेरा जेल लगाकर कंसीलर लगा सकते हैं जिससे आपके डार्क सर्कल्स पूरी तरह से छुप जाएं। इस जगह फाउंडेशन से ज्यादा बेहतर काम कंसीलर करता है जो आपके अंडर आई एरिया में डार्क सर्कल और झुर्रियों को भी अच्छी तरह से छुपा देगा।

स्मज हुए काजल को ऐसे करें ठीक

काजल
fix smudged kajal like this

अगर आपका काजल कुछ ज़्यादा ही स्मज हो गया है तो उसे ठीक करने के लिए आप अपनी उंगलियों का इस्तेमाल बिलकुल न करें। ज्यादातर लोग ये गलती करते हैं और ऐसे में उनका पूरा लुक ही खराब हो जाता है। अगर आपका काजल स्मज हो गया है तो इसको आप थोड़ा सा पाउडर और फ्लैट ब्रश की मदद से लगाएं और फिर एक्स्ट्रा को इसे इयरबड से साफ़ करें। ये तरीका आपके काजल को हमेशा सेट रखेगा और आपका लुक बिलकुल भी को खराब नहीं होगा।

काजल पेंसिल से क्यों ठीक से नहीं लगता है काजल

ज्यादातर लड़कियों की एक बुरी आदत होती है कि कि वो अपनी काजल पेंसिल को सबसे पहले इनर आई कॉर्नर से लगाना शुरू कर देती हैं। इस तरीके से काजल पेंसिल थोड़ी गीली भी हो जाती है और आपकी आंखों के आउटर कॉर्नर तक आते-आते वो काम करना बंद कर देती है। आपको हमेशा इसे आउटर कॉर्नर से ही लगाना शुरू करना चाहिए न की आखों के इनर कॉर्नर से। खासतौर पर अगर आपकी आंखें छोटी हैं और आप अपर आईलिड पर भी अपने काजल को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a comment