best wedding outfits for ladies instead of lehenga for marriage season
best wedding outfits for ladies instead of lehenga for marriage season

Overview: शादी में लहंगा नहीं पहनें ये ट्रेंडिंग आउटफिट्स

Best Wedding Outfits For Ladies: 2024 में शादी का सीजन शुरू हो चुका है और इस बार आपको भी जरूर बहुत सारी शादियों में शामिल होना है। ऐसे में महिलाओं के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होता है अपनी पसंद के आउटफिट का सेलेक्शन करना। अक्सर शादियों में लोग लहंगा ही पहनने के बारे में सोचते हैं, लेकिन अब ये काफी बोरिंग हो चुका है।

Trendy Wedding Outfits: 2024 में शादी का सीजन शुरू हो चुका है और इस बार आपको भी जरूर बहुत सारी शादियों में शामिल होना है। ऐसे में महिलाओं के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होता है अपनी पसंद के आउटफिट का सेलेक्शन करना। अक्सर शादियों में लोग लहंगा ही पहनने के बारे में सोचते हैं, लेकिन अब ये काफी बोरिंग हो चुका है।

अगर आप भी लहंगा पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो आज हम आपको वेडिंग सीजन के लिए कुछ ऐसे ही ट्रेंडी और क्लासी आउटफिट्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें पहनकर आप शादी में बिजलियां गिरा सकती हैं। आइए देखें ट्रेंडी वेडिंग आउटफिट्स…

अनारकली गाउन

सिंपल अनारकली सूट तो आपने बहुत पहने होंगे, अब मार्केट में अनारकली गाउन काफी ट्रेंड कर रहे हैं। आप भी अपने कलेक्शन में इन्हें शामिल कर सकती हैं। ये काफी लंबे और घेर वाले होते हैं, जो काफी रॉयल लुक देते हैं। अगर आप शादी में सबसे खास दिखने की चाहत रखती हैं, तो इस गाउन को हैवी दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

शरारा सूट

आप उन लोगों में से हैं, जो कंफर्ट के हिसाब से कपड़े पहनना पसंद करती हैं, तो आप भारी-भरकम लहंगे की जगह शरारा सूट पहन सकती हैं। शरारा सूट काफी प्यारे लगते हैं। इसे पहनने के बाद आप बहुत ही खूबसूरत दिखेंगी। शरारा के साथ शॉर्ट कुर्ती बहुत ही क्लासी और ट्रेडिशनल वाइब्स देती है। इसके साथ दुपट्टे को फ्री स्टाइल में कैरी करें। साथ में हैवी झुमका और सिंपल हेयरस्टाइल आपके लुक को कंप्लीट करेगा।

रेडी टू वियर साड़ी

अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं, जो साड़ी तो पहनने का शौक रखती हैं, लेकिन उन्हें पहनना नहीं आता, तो ये साड़ी आपके ही लिए है। ये रेडी टू वियर साड़ियां थाई स्लीट डिजाइन के साथ आती हैं, जो साड़ी को एक मॉर्डन टच देती है। इसे पहनने के बाद आपको नॉर्मल भारी-भरकम साड़ी वाला फील नहीं आएगा। इसके साथ एक बोल्ड और सैसी ब्लाउज आपके लुक में चार-चांद लगा देगा।

लॉन्ग पाकिस्तानी सूट

आजकल पाकिस्तानी सूट बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में हैं। लूज और लॉन्ग डिजाइन वाले ये सूट हर लड़की पर अच्छे लगते हैं। सिंपल लुक के लिए आप इसे स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप मैचिंग पैंट्स और इंब्रायड्री वाला दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। ये लुक आपको किसी अप्सरा जैसी दिखने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप हानिया आमिर या किसी भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

शिमर साड़ी

अगर आप नॉर्मल साड़ी से हटकर कुछ स्टाइल करने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको शिमर साड़ी ट्राई करनी चाहिए। रात के फंक्शन्स के लिए शिमर साड़ियां परफेक्ट रहेंगी। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज बहुत ही एलिगेंट लुक देते हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए आपको ये साड़ी लुक इस वेडिंग सीजन में जरूर ट्राई करना चाहिए।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...