क्रिसमस पार्टी पर पहनें ये ट्रेंडी ड्रेस, दिखेंगी स्टाइलिश: Dress for Christmas Party
Dress for Christmas Party

Dress for Christmas Party: क्रिसमस को खास बनाने के लिए जरूरी है कि आप कुछ ऐसा करें कि जो आपको पूरा साल याद रहें। आजकल तो आपने देखा है कि फैशन में कुछ न कुछ मार्केट में नया नजर आता रहता है। लेकिन जरूरी है कि आप किस तरह उसे फॉलो करती है, जिससे आप स्टाइलिश और दूसरों से अलग नजर आएं। यदि आप क्रिसमस पर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं जो सर्दियों के हिसाब से भी हो तो हम कुछ ड्रेस टाइप के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप क्रिसमस पार्टी में सबसे अलग नजर आने के साथ ही सर्दी से भी बची रह सकती हैं।

Also read : 5 क्रिसमस कुकीज़ से होगा सेलिब्रेशन का मजा दोगुना: Christmas Cookies Recipes

Dress for Christmas Party: कॉर्ड सेट

वैसे कॉर्ड सेट काफी समय से चला आ रहा है साथ ही गर्मियों में तो इसने बहुत धूम मचाई है। लेकिन अब जब सर्दी का मौसम है और क्रिसमस का दिन है तो आप इनमें थोड़े विंटर कलेक्शन वाले कोड सेट ट्राई कर सकती हैं। ये कोड सेट गर्म होने के साथ स्टाइलिश होते है। इन कोड सेट को वूलन के फैब्रिक में डिजाइन किया गया है। अगर आपको क्रिसमस की पार्टी में इन्हे पहनना है तो आप इसमें शिमर लुक वाला कोड सेट पहन सकती है। इनमें रेड, ब्लू, वाइन या फिर ग्रीन बेहद खूबसूरत कलर्स है जिन्हे आप पहनेंगी तो मॉर्डन नजर आएंगी।

चिक ड्रेस

Chic Dress
Dress for Christmas Party-Chic Dress

यदि आप क्रिसमस में किसी पार्टी में जा रही है तो चिक ड्रेस ट्राई कर सकती है। क्योंकि चिक ड्रेस आपको फैशनेबल बनाती हैं ये ड्रेस नी लेंथ या उससे भी शॉर्ट होती है। इनमें भी आजकल वूलन या लेदर फैब्रिक में ड्रेस आने लगी है। सर्दियों को देखते हुए आप शार्ट स्कर्ट के साथ लॉन्ग बूट्स या फिर स्टोकिंग पहन सकती हैं, जिससे आपकी ड्रेस का लुक विंटर लुक लगेगा। साथ ही ऊपर से ओवरकोट पहन लें। आप सर्दी से भी बचेंगी और स्टाइलिश भी नजर आएंगी, तो क्यों इस ड्रेस को ट्राई करें।

प्लाजो और लूज स्टाइल में स्वेटशर्ट

Palazzo and Loose Sweatshirt
Dress for Christmas Party-Palazzo and Loose Sweatshirt

अगर आप दूसरों को देखते हुए ड्रेसअप करेंगी तो आप कभी डिफरेंट नजर नहीं आएगी। ऐसे में आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करें। आजकल मार्किट में वूलन फैब्रिक प्लाजो उपलब्ध हैं। इनके ऊपर स्वेटशर्ट पहनें जो बेहद स्टाइलिश नजर आती है। इन स्वेटशर्ट में हाई नैक या फिर प्रिंटेट स्वेटशर्ट आप पहन सकती हैं। साथ ही आप ध्यान रखें कि प्लाजो के साथ स्वेट शर्ट थोड़ी ढीली और शार्ट हो तभी आपकी ड्रेस स्टाइलिश नजर आएगी। आप प्लाजो ब्लैक लें जो सभी टॉप पर चल जाता है और स्वेट शर्ट ब्राउन नेवी ब्लू या लाइट कलर्स जैसे क्रीम और पिंक कलर में ले सकती है।

स्कर्ट के साथ स्टाइलिश जैकेट

वूलन स्कर्ट का ट्रेंड कभी नहीं जाता। इसलिए आप इस क्रिसमस पार्टी वूलन स्कर्ट जरूर पहने। आप इसमें लोंग या शॉर्ट किसी भी तरह की स्कर्ट पहन सकती हैं। लेकिन जरूरी है कि आप इनमें क्या कलर चुन रही है। क्योंकि यदि आप इनमें ब्लैक कलर चुनती हैं तो ये स्कर्ट सभी टॉप के साथ चल जाएगी। एक और ऑप्शन मार्केट में देखा जा रहा है वो है डेनिम स्कर्ट। डेनिम स्कर्ट के साथ यदि आप डेनिम जैकेट पहनती है तो आपका लुक मॉर्डन नजर आएगा। और यदि आप ब्लैक स्कर्ट पहन रही है तो उसके साथ आप किसी फैब्रिक की जैकेट पहन सकती है।