पैंट कुर्ती सेट के साथ स्टाइल कर सकते हैं इस तरह के फुटवियर लगते हैं खूबसूरत
अगर आपको इंडियन वियर में पैंट कुर्ती शर्ट पहनना पसंद है तो इसके साथ आप डिफरेंट डिजाइन और स्टाइल के फुटवियर कैरी कर सकते हैं, जो स्टाइलिश के साथ साथ कंफर्टेबल भी होते हैं।
Trending Footwears: कई बार ऐसा होता है कि पार्टी और ऑफिस जाने के लिए हमें अलग-अलग डिजाइन के कपड़े खरीदने होते हैं, जिसके जरिए लुक एकदम परफेक्ट लगता है। परंतु फुटवियर कौन-सी पहने इसको लेकर हमेशा हम सोच में पड़ जाते हैं। कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो वेस्टर्न इंडियन वियर के साथ शूज या जूती पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद करती हैं।
हर बार की तरह इस तरह का फैशन अच्छा नहीं लगता है। अगर आपको इंडियन वियर में पैंट कुर्ती शर्ट पहनना पसंद है तो इसके साथ आप डिफरेंट डिजाइन और स्टाइल के फुटवियर कैरी कर सकते हैं, जो स्टाइलिश के साथ साथ कंफर्टेबल भी होते हैं।
ओपन टो स्टाइल सैंडल

अक्सर महिलाएं ऐसे फुटवियर पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद करती है, जो ओपन हो खासकर गर्मी के मौसम में ऐसे में अगर आप इस तरह के फुटवियर पैंट कुर्ती के साथ पहनते हैं, तो यह बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल भी होते हैं और देखने में उतने ही ज्यादा स्टाइलिश भी होते हैं। इंडियन वियर के साथ इस तरह के फुटवियर बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते हैं। इसमें आप अलग-अलग तरह के कलर डिजाइन ट्राई कर सकते हैं। इसी के साथ हिल्स कितनी हो उसे भी आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
ब्लॉक स्टाइल हिल्स

ब्लॉक हील्स अलग-अलग प्रकार की होती है जिसमें आप कंफर्टेबल महसूस करें आप उसी को पहन सकते हैं। अगर आप पैंट कुर्ती सेट के साथ फुटवियर सर्च कर रहे हैं तो ब्लॉक हील्स एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। यह काफी स्टाइलिश लुक देती है। इसी के साथ पहनने के लिए बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल भी होती है। इसे आप ऑफिस में भी पहन सकते हैं।
वेजेस स्टाइल हिल्स

आजकल कुर्ती के साथ महिलाएं सबसे ज्यादा जूती या फिर फ्लैट स्लीपर पहनना ही पसंद करती हैं। एक बार पैंट कुर्ती सेट के साथ अगर आप वेजेस स्टाइल हिल्स हैं तो यह बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है और पहनने में उतनी ही ज्यादा कंफर्टेबल भी होती है। इसके डिजाइन और पैटर्न आप ऑनलाइन जाकर भी सर्च कर सकते हैं। मार्केट में यह कम प्राइस पर आसानी से मिल जाती है।
स्ट्रैपी स्टाइल सैंडल

अगर आप सिंपल और सोबर लुक देख रहे हैं तो इस तरह की सैंडल ट्राई की जा सकती है। यह बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल और खूबसूरत होती है। इसमें हील्स वाली और बिना हील्स वाली दोनों ही तरह की सैंडल मिल जाती है। इस सैंडल में बहुत सारी वैरायटी भी मिलती है। आप अपने हिसाब के अनुसार चुनाव कर सकते हैं। इस तरह के फुटवियर इस समय बहुत ही ज्यादा चलन में है। ज्यादातर महिलाएं जिन के पंजे चौड़े होते हैं वह इस तरह की सैंडल का चुनाव करें, क्योंकि उनके पैर इस तरह की सैंडल में दिखने में खूबसूरत लगते हैं।
अगर आप भी पैंट कुर्ती स्टाइल के साथ फुटवियर सर्च कर रहे हैं तो इन ऑप्शन का एक बार चुनाव करके जरूर देखें।