Tie and Dye Ideas: टाई एण्ड डाई फैब्रिक से इस तरह बनवाएं स्टाइलिश ड्रेसजब कोई फैब्रिक ट्रेंड में आता है तो उसका जादू चारों ओर बाजारों में नजर आने लगता है। ऐसा ही कुछ टाई एण्ड डाई फैब्रिक के साथ है। आजकल टाई एण्ड डाई प्रिंट काफी चलन में है। इसकी चाहे आप साड़ी बनवाएं या फिर कोई ड्रेस। ये हर ड्रेस पर जंचता है। लेकिन सबसे बड़ी बात यहां आती है कि आप इन फैब्रिक का कैसे इस्तेमाल करें कि ये ड्रेस या साड़ी के रूप में उभर कर आएं और महफिल में लोग आपकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाए। आइये जानिए आप भी किस तरह टाई एण्ड डाई फैब्रिक से स्टाइलिश साड़ी या ड्रेस बनवाकर गार्जियस नजर आ सकती हैं-
साड़ी

आप साड़ी के लिए ध्यान रखिए कि टाई एण्ड डाई में शिफॉन और जॉर्जट फैब्रिक को ही तवज्जों दें। क्योंकि इसी तरह के फैब्रिक साड़ी में अच्छे लगते है जिनमें अच्छा खासा फॉल होना चाहिए नहीं तो ये प्रिंट उतना उभर कर नहीं आ पाएगा। साथ ही आप इन साड़ी पर कट स्लीव्स या कोई स्टाइलिश ब्लाउज पहनती हैं तो ये और भी नजर आएगी। इसके अलावा आप इस टाई एण्ड डाई के फैब्रिक की फ्रिल साड़ी भी बनवा सकती हैं ये और भी खुबसूरत नजर आएगी। साथ ही इस साड़ी पर बैल्ट बनवाएं और फिर इन साड़ियों पर वियर करें आप सभी में अलग हट कर नजर आएंगी।
गाउन

टाई एण्ड डाई फैब्रिक में आजकल गाउन भी काफी चलन में है। इनमें स्ट्रेट और घेरे वाले दोनों ही गाउन आप बनवा सकती है। इस फैब्रिक में आपको बहुत सारे कलर्स मिल जाएंगे। ये आप पर निर्भर करता है आप किस रंग को पहनना पसंद करेंगी। साथ ही जब आप टाई एण्ड डाई फैब्रिक में गाउन बनवाएं तो इसको हैवी लुक देने के लिए नैक पर थोड़ी एम्ब्रायडरी भी करवा लें इससे आपका गाउन थोड़ा हैवी लुक देगा।
टॉप

यदि आपका मन वैस्टर्न पहनने का है तो आप टॉप को टाई एण्ड डाई फैब्रिक में बनवा सकती है। टॉप के ढेरों स्टाइल आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे। जैसे आप नॉट वाले टॉप बनवा सकती है। जॉर्जट या क्रेप के कपड़ों में नॉट टॉप अच्छे लगते है या फिर इनमें शर्ट्स भी बनवा सकती है। ऑफिस में इस तरह की शर्ट्स डिसेंट नजर आती है। टाई एण्ड डाई प्रिंट वैसे भी काफी सिंपल सोबर होता है।
कुर्ती

कुर्ती में ज्यादातर इस तरह के फैब्रिक काफी पसंद किए जाते है। इनमें आप कॉटन और जॉर्जट फैब्रिक का चुनाव कर सकती है। वैसे कुर्तियों में कॉटन फैब्रिक भी काफी पसंद किया जाता है तो आप टाई एण्ड डाई प्रिंट के फैब्रिक से मॉर्डन स्टाइल में कुर्ती बनवाएं और फिर उसके नीचे लोअर में चाहे जींस पहनें या पेंट पहन सकती है। साथ ही कुर्ती लौंग या फिर शॉर्ट दोनों में कोई भी बनवा सकती हैं।
श्रग

ड्रेस में आप चाहे कुछ भी पहन लें लेकिन आपने ऊपर से श्रग पहन लिया तो आपकी ड्रेस स्टाइलिश नजर आएगी। आप टाई एण्ड डाई फैब्रिक का श्रग बनवाएं उसके साथ अंदर पहने क्रॉप टॉप और प्लाजों में आप बिल्कुल मॉर्डन नजर आएगी। श्रग लोंग बनवाएं जिसे आप कहीं भी कैरी कर लें। साथ ही फुल स्लीव्स बिना लाइनिंग वाला बनवाएं।
स्कर्टस

खूब घेरे वाली टाई एण्ड डाई स्कर्ट्स बेहद खुबसूरत नजर आती है और वैसे भी अब फेस्टिवल आने वाले है तो क्यों न इसी प्रिंट और फैब्रिक की स्कर्ट बनवाई जाए। इनमें स्कर्ट का लुक तभी आता है जब वो घेरे वाली बने। इस फैब्रिक की खासियत है कि आप इसमें स्लिम नजर आती हैं।
