Short Nail Art Designs For July : आजकल अधिकतर लड़कियां किसी भी शादी फंक्शन से लेकर गर्ल्स नाइट आउट, डेट नाइट, कॉकटेल पार्टी और स्पेशल सेलिब्रेशन में शामिल होने से पहले फेक लॉन्ग और स्टाइलिश नेल्स करवाना पसंद करती हैं। लेकिन आजकल समर्स के बाद मानसून सीजन में सेलेब्रिटी फैशन एक्सपर्ट्स शॉर्ट एंड सिंपल नेल आर्ट डिजाइंस को ट्राई करने की सलाह देते हैं। जो आजकल लेटेस्ट मार्केट में जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। लेकिन, अगर आप शॉर्ट नेल्स के इंडिया से थोड़ा कन्फ्यूज या परेशान हैं। तो आपको बता दें आज हम आपके लिए लेटेस्ट फैशन मार्केट से कुछ बेहद खूबसूरत, ट्रेंडी और स्टाइलिश नेल आर्ट डिजाइंस लेकर आए हैं। जिन्हें आप इस जुलाई ट्राई करके ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं। आइए ऐसे ही कुछ सुपर ट्रेंडी शॉर्ट नेल आर्ट डिजाइन जानते हैं।
जुलाई के महीने में करें सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी शॉर्ट नेल आर्ट डिजाइंस ट्राई : Short Nail Art Designs For Monsoon
न्यूट्रल 3D मिसमैच नेल्स
यूं तो 3D नेल डिजाइंस बोल्ड और वाइब्रेंट लुक देते हैं। लेकिन, अगर 3D डिजाइन में न्यूट्रल टोन जैसे चेस्टनट, स्लेट, गोल्ड, क्रीम, पिंक, और बेसिक व्हाइट को चुनें तो ये काफी सोबर और सटल लुक देते हैं। इसलिए आप इस जुलाई नेल्स को यूनिक लुक देने के लिए न्यूट्रल 3D मिस मैच नेल आर्ट को चुन सकती हैं।
बेसिक व्हाइट ब्राइट नेल्स
समर सीजन में बेसिक व्हाइट नेल्स कभी भी आउट ऑफ स्टाइल और आउट ऑफ फैशन नहीं जाते हैं। और शॉर्ट नेल्स में क्लासिक व्हाइट कलर सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आता है। इस जुलाई अगर आप भी बेसिक नेल डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं, तो ये शॉर्ट व्हाइट नेल्स चुन सकती हैं।
एनिमल प्रिंटेड फ्रेंच टिप नेल्स
शॉर्ट नेल्स पर यूनिक, स्टाइलिश और ट्रेंडी फ्रेंच टिप्स सबसे ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश लगती है। ऐसे में इस जुलाई आप भी शॉर्ट नेल्स ट्राई करना चाहती हैं। तो नेल्स पर ट्रेंडी एनिमल प्रिंट्स को स्टाइल कर सकती हैं। आजकल काऊ, जेब्रा, चीता और स्नैक प्रिंट सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
पेस्टल मिसमैच नेल्स
मानसून सीजन के लिए लेटेस्ट सॉफ्ट, वार्म और क्यूट नेल आर्ट डिजाइंस की तलाश में हैं। तो ये खूबसूरत पेस्टल मिसमैच नेल डिजाइंस बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं। आप भी इस जुलाई शॉर्ट नेल्स के साथ ट्रेंडी और सुपर क्यूट पेस्टल कलर्स में मिसमैच नेल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
फ्लावर शॉर्ट नेल डिजाइन
इस साल 2024 में इस तरह के स्टाइलिश और सुपर क्यूट फ्लोरल नेल डिजाइंस मार्केट में जमकर ट्रेंड किए हैं। इसलिए इस जुलाई आप भी शॉर्ट नेल्स के साथ ये बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी येलो और ऑरेंज डेजी फ्लावर डिजाइन जरूर ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के फ्लोरल नेल्स जुलाई के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
स्पेशल डिस्को मैटेलिक नेल्स
इस साल 2024 में कई नेल डिजाइंस के साथ डिस्को नेल्स का क्रेज भी जमकर देखा गया है। ऐसे में आप भी किसी खास पार्टी के लिए ग्लिटरी नेल आर्ट ट्राई करना चाहती हैं। तो सिंपल शॉर्ट नेल्स के साथ डिस्को मार्बल नेल आर्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के मेटैलिक डिजाइन नाइट पार्टीज के साथ डे टाइम में भी खूब शाइन करते हैं।
