हाथों पर सजाएं टैंपल मेहंदी डिजाइन
टैंपल मेहंदी डिजाइन काफी आकर्षक डिजाइन हो सकता है। आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत से डिजाइन्स की लिस्ट-
Temple Mehndi Design : मेहंदी के डिजाइन को जितनी खूबसूरती से सजाया जाए, वे उतने ही ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश लगते हैं। आज के समय में महिलाएं अपने हाथों पर तरह-तरह के मेहंदी डिजाइन्स सजाना पसंद करती हैं। कुछ महिलाओं को हाथों पर अरेबिक मेहंदी लगाना पसंद होता है। वहीं, कई महिलाएं तरह-तरह के ट्रेडिशनल मेहंदी के डिजाइन पसंद करती हैं। इस तरह के मेहंदी के डिजाइन में टैंपल डिजाइन भी शामिल है। जी हां, टैंपल डिजाइन काफी खूबसूरत होता है, जो आपके हाथों को आकर्षक लुक देता है। आइए जानते हैं कुछ यूनिक टैंपल डिजाइन-
शिव जी भक्त लगाएं ये डिजाइन

अगर आप अपने हाथों पर टैंपल डिजाइन की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरह के खूबसूरत से डिजाइन हाथों पर बना सकती हैं। खासतौर पर शिव के भक्तों के लिए यह डिजाइन काफी आकर्षक लग सकता है। इसके अलावा आप अन्य टैंपल के डिजाइन अपने हाथों पर सजा सकती हैं। मंदिर के साथ डमरु और त्रिशूल इसे बेहतरीन लुक दे रहा है। यह आपके हाथों को धार्मिक लुक दे सकता है।
ये डिजाइन भी है खास

टैंपल के साथ-साथ कलाई पर बना कंगन का डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लग सकता है। हथेली पर बना टेंपल बहुत ही प्यारा और धार्मिक लुक दे रहा है। अगर आपके घर में पूजा या फिर कोई त्यौहार है, तो आप इस तरह का मेहंदी डिजाइन अपने हाथों पर बना सकती हैं।
सिंपल टैंपल डिजाइन

अगर आप टैंपल का पूरा ढांचा हाथों पर नहीं बनाना चाहती हैं, तो सिंपल तरीके से भी इसे बना सकते हैं। इस तरह का सिंपल सा डिजाइन आप अपने हाथों पर खुद से बना सकती हैं। इस तरह का सिंपल डिजाइन बनाने के लिए सबसे पहले आप हाथों पर टैंपल डिजाइन बना लें। इसके लिए हथेली से रेखा को खींचते हुए इसे उंगली से मिला दें और फिर इसी तरह उंगली पर छोटे से छोटे से डिजाइन बनाएं। यह मेहंदी का डिजाइन देखने में जितना प्यारा लग रहा है, बनाने में भी यह उतना ही आसान हैं।
शिवलिंग मेहंदी डिजाइन

अगर आप शिवलिंग की पूजा अर्चना काफी ज्यादा करते हैं, तो इस तरह का टैंपल डिजाइन अपने हाथों पर बना सकते हैं। त्रिशूल, नाग और शिवलिंग से सजा यह डिजाइन बहुत ही प्यारा लग रहा है। आप किसी खास मौकों पर इस तरह का मेहंदी डिजाइन अपने हाथों पर सजा सकती हैं।
टैंपल मेहंदी डिजाइन बेहद ही खूबसूरत होता है। इसे आप अपने हाथों पर बहुत ही अच्छे से सजा सकते हैं।
