अहमदाबाद में वीकेंड पर भी घूमने के ऑप्शन
अहमदाबाद के आसपास के कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने वाला हूँ जहां वीकेंड पर पहुँचकर घूमने का मज़ा दुगुना हो जाएगा।
Hill stations near Ahmedabad : आजकल वीकेंड पर भी घूमने के ऑप्शन हैं, ख़ासकर हिल स्टेशन जहां पर आप एक दो दिन में घूमकर वापस आ जाते हैं। इसीलिए वीकेंड ट्रिप का क्रेज़ बढ़ा है, ज़्यादातर लोग सिर्फ़ वीकेंड पर घूमना पसंद करते हैं। ऐसे में मेट्रो सिटी के आसपास की जगहों का महत्व बढ़ जाता है। इसी क्रम में मैं आपको इस लेख के माध्यम से अहमदाबाद के आसपास के कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने वाला हूँ जहां वीकेंड पर पहुँचकर घूमने का मज़ा दुगुना हो जाएगा। भौगोलिक स्थिति की बात की जाए तो अहमदाबाद गुजरात में स्थित है लेकिन इसका बॉर्डर राजस्थान और महारष्ट्र से भी लगता है।
1- सापुतारा

सापुतारा देश के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में गिना जाता है जिसकी वझ से इस जगह पर हर साल हज़ारों की संख्या में सैलानी आते और प्राकृतिक छटा से भरपूर पहाड़ियों का मज़ा उठाते हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह गुजरात का इकलौता हिल स्टेशन है, इसलिए भी इसका महत्व बढ़ जाता है। ये हिल स्टेशन पश्चिमी घाट के सह्याद्री श्रेणी के डांग वन क्षेत्र में होने के नाते काफ़ी ख़ूबसूरत और प्राकृतिक रूप से समृद्ध है। ये समुद्रतल से लगभग 1,000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। सापुतारा का विकास बहुत ही सुनियोजित ढंग से हिल रिसॉर्ट के रूप में किया गया है, जहां पर आपको सभी आधारभूत आवश्यकताओं को पूरी करने वाली सुविधाएँ जैसे कि होटल्स, थियेटर्स, बोट क्लब, पार्क, गार्डन और म्यूजियम आदि आसानी से उपलब्ध हो जाएँ। इसलिए, इस जगह पर आकर ऐसा महसूस होता है कि सबकुछ अपनी पहुंच में है।
क्या घूमें- इस जगह पर जाकर लेक गार्डन और स्टेप गार्डन जाना बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए। सापुतारा में घूमने के लिहाज़ से ये दोनों ही महत्वपूर्ण जगहें हैं
कैसे पहुंचे- सापुतारा, अहमदाबाद से लगभग 420 किमी की दूरी पर स्थित है। सापूतारा का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन बिलीमोरा, पश्चिमी रेलवे स्टेशन है। अहमदाबाद और सूरत से सापुतारा के लिए बस सुविधा उपलब्ध है। बस के द्वारा बिलीमोरा से सापुतारा जाने में कुल 3 घंटे का समय लगता है।
सबसे अच्छा समय- इस जगह पर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून के मध्य का होता है।
2- माउंट आबू

अहमदाबाद वालो का माउंट आबू एक बहुत ही ज़्यादा पसंद किया जाने वाला पर्यटन स्थल है। किसी भी तरह की छुट्टी आदि पड़ने पर लोग इस जगह पर आते ही आते हैं। यह देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है जिसकी वजह से इस जगह पर पूरे साल लोगों का आना जाना लगा रहता है। राजस्थान को वैसे तो रेगिस्तान की वजह से जाना जाता है लेकिन यह मरुस्थल के बीच हरियाली भरी जगह का एक ख़ूबसूरत उदाहरण है। यह जगह अरावली पर्वतमाला के अंतर्गत आता है जिसकी वजह से आसपास की प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है। इस जगह पर यदि आप आते हैं तो आपको ख़ूबसूरत मौसम के साथ साथ कई ऐसे पर्यटन स्थल मिलेंगे जो आपके मन को मोह लेंगे।
कहाँ घूमें- इस जगह पर आकर आप नक्की झील, दिलवाड़ा जैन मंदिर, अचलगढ़ का किला, गुरुशिखर आदि को अच्छी तरह से देख सकते हैं।
कैसे पहुंचे- माउंट आबू अहमदाबाद से लगभग 225 किमी की दूरी पर स्थित है। इस जगह पर कोई भी पर्यटक बस और ट्रेन के द्वारा आसानी से इस जगह पर पहुंच सकते हैं।
सबसे अच्छा समय- इस जगह पर घूमने का अपना मज़ा है। यदि अक्टूबर से मई के मध्य में आते हैं तो और भी ज़्यादा मज़ा आएगा।
3- विल्सन पहाड़ी

किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहां पर जाकर आप वहाँ की ख़ूबसूरती के साथ साथ वहाँ के मौसम को एंजोय कर सकें तो विल्सन पहाड़ी से अच्छा भला क्या होगा? यह सूरत के बिल्कुल पास में स्थित एक छोटा और बेहद ही खूबसूरत सा हिलस्टेशन है। धर्मपुर तहसील के अंतर्गत आने वाला यह हिल स्टेशन कम पॉप्युलर होने के बावजूद सैलानियों का ध्यान अपनी तरफ़ खिंचता है और उन्हें कभी निराश नहीं करता है। इस जगह पर यदि आप आते हैं तो इस जगह का खूबसूरत मौसम आपको अपना दीवाना बना देगा। इस जगह की ठंडी-ठंडी हवाएं आपको अलहदा अहसास देंगी और आपके मन को भाव विभोर कर देंगी। इस जगह से सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा बहुत ही ख़ूबसूरत दिखाई देता है।
कहाँ घूमें- पहाड़ी पर जाकर सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा देखें।
कैसे पहुंचे- इस जगह पर बस अथवा टैक्सी के द्वारा बहुत ही आसानी से पहुंचा जा सकता है।
सबसे अच्छा समय- इस जगह पर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय मार्च से जून के मध्य का होता है।
4- माथेरान

माथेरान देश के लोकप्रिय हिल स्टेशन में गिना जाता है। इस जगह पर मुंबई, अहमदाबाद के अलावा देश के अन्य तमाम जगहों से लोग आते हैं। यह हिल स्टेशन अहमदाबाद से करीब 500 किमी की दूरी पर स्थित है। महाराष्ट्र में बसा यह एक छोटा मगर यहाँ का सबसे अधिक प्रसिद्द हिलस्टेशन है। समुद्र तल से लगभग 2650 फुट की ऊँचाई पर बसे इस इस जगह की सबसे ख़ास बात इस जगह का मौसम है। यह पर्यटन स्थल पश्चिमी घाट श्रंखला के पहाड़ी क्षेत्र में बसा है जिसकी वजह से यह प्राकृतिक रूप से भी काफ़ी ख़ूबसूरत और समृद्ध है। कई बड़े और व्यस्त शहरों के क़रीब होने की वजह से माथेरान को एक वीकेंड डेस्टिनेशन के तौर पर देखा जाता है।
कहाँ घूमें- पश्चिमी घाट श्रंखला के पहाड़ी और इसकी ख़ूबसूरती को देखें, मौसम को एंजोय करें।
कैसे पहुंचे- यह जगह अहमदाबाद से लगभग 500 किमी की दूरी पर स्थित है जहां पर ट्रेन अथवा बस के ज़रिए आसानी से पहुंचा जा सकता है।
कब जाएं – गर्मी के लिहाज़ से यह काफ़ी ठंडी और शांत जगह है। इसलिए गर्मी के मौसम को चुने।
5- लोनावला

लोनावला को एक शांत और ख़ूबसूरत हिल स्टेशन के तौर पर जाना जाता है। यह मुंबई के नज़दीक पड़ता है जिसकी वजह से इस जगह पर वीकेंड पर काफ़ी भीड़भाड़ का माहौल रहता है। यह अहमदाबाद से करीब 600 किमी की दूरी पर स्थित एक प्रसिद्द हिलस्टेशन है। इस जगह पर जाकर आप प्रकृति और मौसम को एक साथ एंजोय कर सकते हैं। यह ख़ूबसूरत और अति सुंदर पहाड़ी क्षेत्र, लुभावनी सहयाद्री पहाड़ियों का एक अहम हिस्सा है जिसका विस्तार में 38 वर्ग किलोमीटर से भी कहीं ज़्यादा है। इस जगह की की जलवायु काफ़ी अच्छी और सुखद है जो सैलानियों को पूरे साल भर आमंत्रित करता है। इस जगह की ख़ूबसूरती का अनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसके एक तरफ डेक्कन के पठार और दूसरी तरफ कोंकण तट के मनोरम दृश्य हैं।
कहाँ घूमें- शांति का अनुभव करने के लिए इससे बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती। इसके आसपास कई व्यापक झरने और हरियाली से भरे क्षेत्र हैं।
कैसे पहुंचे- ट्रेन और बस द्वारा इस जगह पर बहुत ही आसानी से पहुंचा जा सकता है।
कब आयें– इस जगह पर आने के लिए अक्टूबर से मई के मध्य का समय सबसे ज़्यादा उपयुक्त रहेगा।
