डोटेड मेहंदी लगाना है बहुत ही आसान, देखें डिज़ाइन
डोटेड मेहंदी डिज़ाइन को खुद से हाथों पर सजाना बहुत ही आसान हो सकता है। आइए जानते हैं कुछ प्यारे से डिज़ाइन्स-
Dotted Mehndi Design : मेहंदी को हर सीजन में लगाया जा सकता है। महिलाओं को इसे अपने हाथों पर सजाने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं है। आप जब चाहें, तब इंटरनेट पर देखकर अपने हाथों पर मेहंदी सजा सकते हैं। हालांकि, अगर आपको हैवी या फिर जटिल डिज़ाइन बनाना नहीं आता है, तो आप सिंपल तरीके से बनने वाले मेहंदी डिज़ाइन्स को अपने हाथों पर सजा सकते हैं। इन सिंपल मेहंदी डिज़ाइन में डॉटेड डिज़ाइन को भी शामिल किया जा सकता है। डॉटेड मेहंदी डिज़ाइन्स को आप अपने हाथों पर तरह-तरह से सजा सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत डॉटेड मेहंदी डिज़ाइन्स-
चेन डॉटेड मेहंदी डिज़ाइन

डॉट्स से चेन की तरह बना यह मेहंदी डिज़ाइन देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। आप किसी भी खास छोट-मोटे मौकों पर अपने हाथों पर इस तरह के डिज़ाइन्स को सजा सकते हैं। इस डिज़ाइन्स को बनाना बहुत ही आसान है। साथ ही इसका लुक बहुत ही प्यारा लग रहा है। इस तरह के डिज़ाइन को आप खुद भी अपने हाथों पर बना सकते हैं। इसके लिए आपको किसी विशेष कारीगरी की जरूरत नहीं है।
फूल बेल डोटेड मेहंदी डिज़ाइन

फूलों और बेल से बने डोटेड मेहंदी डिज़ाइन्स को आप अपने हाथों पर सजा सकते हैं। बैक साइड पर बना यह डिज़ाइन बहुत ही प्यारा लग रहा है। आप गाउन या फिर सिंपल से सूट के साथ इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन्स को अपने हाथों पर सजा सकती हैं। यह आपके हाथों को काफी ज्यादा आकर्षक लुक देगा।
कंगन डोटेड मेहंदी

ज्वेलरी और डोटेड का यह मिश्रण आपके हाथों और कलाई पर बेहद ही खूबसूरत लग सकता है। इस मेहंदी डिज़ाइन को आप कभी भी किसी भी मौकों पर सजा सकते हैं। हैवी लुक के साथ इस तरह का मेहंदी काफी खूबसूरत लग सकता है।
हाथफूल डोटेड मेहंदी डिज़ाइन

हाथफूल ज्वेलरी की तरह बना यह डोटेड मेहंदी डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत लग सकता है। इसे आप बहुत ही आसान तरीके से अपने हाथों पर सजा सकती हैं। महिलाएं इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन को छोटे-मोटे फंक्शन या फिर तीज-त्यौहार पर अपने हाथों पर सजा सकती हैं। इस तरह का डिज़ाइन आपके लुक को आकर्षक बना सकता है।
डोटेड मेहंदी डिज़ाइन्स को हाथों पर सजाना बहुत ही आसान होता है। इसे आप खुद से भी अपने हाथों पर बना सकते हैं। उम्मीद है कि आपको हमारे ये खूबसूरत से डिज़ाइन पसंद आए हों। आपको हमारा यह लेख पसंद आया, तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।