सिंपल तरीके से हाथों पर सजाएं गोल टिक्की मेहंदी डिज़ाइन
गोल टिक्की मेहंदी डिज़ाइन्स को हाथों पर सजाना बहुत ही आसान होता है। आइए जानते हैं कुछ सिंपल से डिज़ाइन्स-
Gol Tikki Mehndi Design : शादी और ट्रेडिशनल फंक्शन में मेहंदी के बिना हाथ अधूरा-अधूरा सा लगता है। हाथों की खूबसूरती के लिए आप तरह-तरह के मेहंदी डिज़ाइन्स अपने हाथों पर लगा सकते हैं। कई लोग अपने हाथों पर तरह-तरह के डिज़ाइन्स को बनाने के लिए ढेर सारे पैसे खर्च कर देते हैं, लेकिन अगर आप ऐसे लोगों में हैं जिन्हें फिजूल के खर्चे पसंद नहीं हैं तो आपके लिए गोल टिक्की मेहंदी डिज़ाइन परफेक्ट हो सकता है। गोल टिक्की मेहंदी डिज़ाइन एक ऐसा डिज़ाइन हैं, जिसे आप बेहद ही खूबसूरती से अपने हाथों पर खुद से सजा सकते हैं। आइए जानते हैं गोल टिक्की मेहंदी डिज़ाइन्स को अपने हाथों पर किस तरह से सजाएं?
पत्तियों के साथ बनाएं गोल टिक्की

अगर आप चाहती हैं कि आपके हाथों पर गोल टिक्की का मेहंदी डिज़ाइन थोड़ा अलग और फैशनेबल दिखे, तो इसके चारों को छोटी-छोटी पत्तियां बना सकती हैं। इससे आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ेगी। साथ ही मेहंदी का डिज़ाइन हैवी भी नजर आएगा। इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन को खुद से बनाना बहुत ही आसान हो जाता है। फिर इंतजार किस बात का जल्दी से मेहंदी का कोन लीजिए और इसे अपने हाथों पर बेहतर ढंग से सजाइए। अच्छी बात यह है कि अगर आपके पास मेहंदी बनाने या बनवाने के लिए समय कम है, तो आप इस डिज़ाइन को अपना सकते हैं। कम समय में खूबसूरत डिज़ाइन तैयार हो जाएगी।
डोटेड गोल टिक्की मेहंदी डिज़ाइन
यह मेहंदी का डिज़ाइन बहुत ही प्यारा और खूबसूरती से सजा हुआ है। गोल टिक्की और डोटेड के इस कॉम्बिनेशन को आप अपने हाथों पर अच्छे से सजा सकती हैं। इसे खुद से बनाना भी बहुत ही आसान है। किसी भी तीज-त्यौहार के मौकों पर आप इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन्स को अपने हाथों पर सजा सकती हैं। इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन्स को बैक हैंड के साथ-साथ फ्रंट हैंड पर भी बनाया जा सकता है।

सिंपल गोल टिक्की मेहंदी डिज़ाइन
अगर आप बिल्कुल ही सिंपल का मेहंदी डिज़ाइन चाहती हैं, तो पूरे हाथों पर छोटे-छोटे गोल टिक्की डिज़ाइन बनाएं और चारों को लेयर दें। आप गोल टिक्की के साइज में अंतर कर सकते हैं। इस तरह का डिज़ाइन बनाने के लिए आपको किसी विशेष कलाकृति आने की जरूरत नहीं है। आप बिना किसी झिझक के खुद से इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन को अपने हाथों पर सजा सकती हैं। आपने देखा होगा कि आपकी दादी-नानी इस तरह के सिम्पल गोल टिक्की मेहंदी लगा लिया करती थी। ये ट्रेंड अब थोड़े ट्विस्ट के साथ अब वापस आ गया है।

ट्रिपल गोल टिक्की
तीन टिक्की से तैयार इस तरह का मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकता है। अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो आप अपने हाथों पर इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन बना सकती हैं। इससे आपके हाथों की खूबसूरती काफी ज्यादा बढ़ेगी।

गोल टिक्की मेहंदी डिज़ाइन बहुत ही प्यारा मेहंदी डिज़ाइन है। इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन्स से आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ सकती है। उम्मीद है कि आपको हमारे यह मेहंदी डिज़ाइन पसंद आए हों।