हल्दी के दाग लग गए हैं कपड़ों में तो ऐसे हटाइए

हल्दी खाने को खूबसूरत गोल्डन कलर तो देती है, लेकिन कपड़ों पर जिद्दी दाग ​​भी लगा सकती है। यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जो हल्दी के दाग को पल भर में हटाने में मदद करेंगे।

Stain Removal Tips: क्या आपने अपनी पसंदीदा सफेद शर्ट पर कुछ करी गिरा दी है और अब उस पर एक बड़ा पीला निशान है? खैर, हल्दी के दाग हटाना मुश्किल होता है और अक्सर साफ करने के बाद भी पीला रंग छोड़ जाता है। हल्दी खाने को खूबसूरत गोल्डन कलर तो देती है, लेकिन कपड़ों पर जिद्दी दाग ​​भी लगा सकती है। अगर आप भी अपने कपड़ों को वापस नॉर्मल करने के उपाय ढूंढ रही हैं, तो यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जो हल्दी के दाग को पल भर में हटाने में मदद करेंगे।

कॉर्नस्टार्च

Corn Starch

ध्यान रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हल्दी के दाग को सीधे साबुन और पानी से न धोएं। सबसे पहले एक चम्मच कॉर्न स्टार्च को दाग पर लगाएं और धीरे से रगड़ें। कुछ सेकंड के लिए अच्छी तरह से रगड़ें और 30-40 मिनट के लिए दाग पर लगा रहने दें। अब अपने कपड़े को गुनगुने पानी में धो लें। जरूरत पड़ने पर आप थोड़ा डिटर्जेंट भी मिलाकर कपड़े को धो सकते हैं।

नींबू का रस

Lemon Juice

हल्दी के दाग हटाने के लिए नींबू का रस सदियों पुराना उपाय है। इसकी एसिड प्रकृति के कारण नींबू का रस आपके कपड़ों से दाग निकालने में काफी मदद करता है। बस एक निचोड़ा हुआ नींबू ले लें। अब नींबू के रस को पीले दाग पर 1-2 मिनट तक रगड़ें। नींबू का रस रगड़ने के बाद कपड़े को कम से कम 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में इसे गुनगुने पानी में धो लें। अगर दाग ठीक से नहीं निकलता है तो इस प्रक्रिया को एक बार फिर से दोहरा सकते है।

ग्लिसरीन

Glycerin

ग्लिसरीन जिसे एक सौंदर्य उत्पाद के रूप में उपयोग किया जाता है। कपड़े से हल्दी का दाग हटाने के लिए ग्लिसरीन भी काम आ सकता है। बस एक छोटी बाल्टी में ½ कप ग्लिसरीन, ½ कप लिक्विड सोप और 2 कप पानी डालें। अब अपने कपड़े के दाग वाले हिस्से को इसमें डुबो दें। इसे कम से कम 20-30 मिनट के लिए लगा रहने दें और बहते पानी से धो लें।

सफेद सिरका

White Vinegar

सफेद सिरके का हल्दी के दागों पर नींबू के रस जैसा ही प्रभाव पड़ता है। आपको बस 1-2 चम्मच सिरका दाग पर लगाना है और इसे कुछ देर के लिए रगड़ना है। अगर कपड़े में से हल्दी का दाग ना हटे तो आप सफेद सिरके के साथ बेकिंग सोडा का भी उपयोग कर सकते हैं। सूख जाने पर कपड़े को गुनगुने गर्म पानी से स्क्रब कर लें।

सफेद टूथपेस्ट

White Toothpaste

हल्दी के पीले दाग को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस कोई भी सफेद रंग का टूथपेस्ट लें और इसे दाग पर लगाएं। 1-2 मिनट के लिए पुराने टूथब्रश को दाग के स्थान पर रगड़ें। इसे कुछ घंटों के लिए छोड़ दें और इसे डिटर्जेंट के पानी से धो लें। ध्यान रहें ऐसा करते समय जेल-आधारित या आयुर्वेदिक टूथपेस्ट का उपयोग ना करें। ऐसा करने से हल्दी का दाग कपड़ों से नही जाएंगा।