फिटनेस
Kriti Sanon fitness Credit: Istock

Kriti Sanon Blouse Design: एथनिक वियर एक ऐसा स्टाइल होता है, जिसे आप कभी भी आसानी से पहन सकती है। चाहे बात केजुअल लुक की हो या फिर पार्टी लुक की, आप साड़ी आदि को स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन साड़ी के साथ आपका लुक तभी अच्छा लग सकता है, जब आप ब्लाउज की स्टाइलिंग पर भी ध्यान दें। अगर आप एक डिजाइनर ब्लाउज कैरी करती हैं तो सिंपल साड़ी या लहंगे में भी आपका लुक स्टनिंग लग सकता है। कृति सेनन भी अकसर अपने एथनिक वियर आउटफिट के साथ कई स्टाइलिश ब्लाउज पेयर करती हैं। ऐसे में आप उनके कुछ डिफरेंट ब्लाउज से आइडियाज लेकर अपने लुक को भी एकदम डिफरेंट टच दे सकती हैं-

कृति सेनन की तरह पहनें प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

अगर आप बोल्ड लुक कैरी करने से कतराती नहीं है तो ऐसे में आप कृति सेनन की तरह प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। यह एक ऐसा लुक है, जो खासतौर से सीक्वेंस साड़ी के साथ काफी अच्छा लगता है। अमूमन सीक्वेंस साड़ी के लुक को बैलेंस करना काफी ट्रिकी होता है। ऐसे में आप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज को पेयर करें। आप इस लुक में ओपन पल्लू स्टाइल कर सकती हैं।

कृति सेनन की तरह पहनें ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

ट्यूब लुक एक ऐसा स्टाइल है, जो सिर्फ टॉप में ही अच्छा नहीं लगता है। बल्कि आप ब्लाउज में भी इस लुक को कैरी कर सकती हैं। कृति सेनन ने इस लुक में अपनी ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज को पेयर किया है। अगर आप ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैं तो ऐसे में आप ट्यूब लुक में थिन स्ट्राइप्स को भी स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज आपको एक स्टनिंग लुक देगा।

कृति सेनन की तरह पहनें हॉल्टर नेक स्टाइल ब्लाउज

अगर आप किसी पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं और ऐसे में अपनी साड़ी के साथ एक स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में कृति सेनन की तरह हॉल्टर नेक स्टाइल ब्लाउज पहन सकती है। आप हॉल्टर नेक में भी टाइमिंग को ध्यान में रखकर ब्लाउज सलेक्ट कर सकती हैं। मसलन, अगर आप डे टाइम में साड़ी कैरी कर रही हैं तो ऐसे में आप प्रिंटेड हॉल्टर नेक स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। वहीं नाइट टाइम में आप पार्टी के लिए सीक्वेंस स्टाइल हॉल्टर नेक ब्लाउज को पहन सकती हैं। इस लुक में कृति ने ब्लैक साड़ी के साथ गोल्डन सीक्वेंस हॉल्टर नेक ब्लाउज को स्टाइल किया है। इस ब्लाउज के साथ एक्सेसरीज में चोकर आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेगा।

कृति सेनन की तरह पहनें मैचिंग ब्लाउज

अगर आप कुछ अच्छा पहनना चाहती हैं, तो अपनी साड़ी या लहंगे से मैचिंग ब्लाउज को पहन सकती हैं। मैचिंग ब्लाउज एक ऐसा स्टाइल है, जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। ऐसे में आप कृति की तरह प्लंजिंग नेकलाइन मैचिंग ब्लाउज को पहन सकती हैं। वहीं, अगर आप बहुत अधिक रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप प्लंजिंग की जगह डीप नेकलाइन ब्लाउज पहन सकती हैं। वहीं, आप स्लीवलेस की जगह फुल स्लीव्स ऑप्शन भी चुन सकती हैं। अगर आप साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहन रही हैं तो ऐसे में अपने आउटफिट को कॉम्पलीमेंट करने के लिए मैचिंग बेल्ट को भी पेयर किया जा सकता है।

कृति सेनन की तरह पहनें बैकलेस ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन एक ऐसा स्टाइल है जो हमेशा ही फैशन में इन रहता है। इस लुक में कृति ने भी बैकलेस ब्लाउज को स्टाइल किया है। उन्होंने पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज को पेयर किया है। लेकिन इस ब्लाउज का बैकलेस बो स्टाइल उन्हें लुक में एक्स फैक्टर एड किया है। अगर आप कृति की तरह बैकलेस ब्लाउज पहन रही हैं और उसमें अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बन हेयरस्टाइल बनाएं या फिर साइड ब्रेड भी बनाई जा सकती है। 

कृति सेनन की तरह पहनें स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज किसी भी महिला के लुक को एक सॉफ्ट टच देता है। इस लुक में कृति ने सीक्वेंस गोल्डन साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज स्टाइल किया है। जिसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन उनके लुक को एन्हॉन्स कर रही है। सिर्फ सीक्वेंस ही नहीं, प्रिंटेड ब्लाउज में भी स्वीटहार्ट नेकलाइन काफी अच्छी लगती है। कृति ने ब्लाउज को फुल स्लीव्स लुक दिया है। हालांकि, आप अपनी पसंद व कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए स्लीव्स की लेंथ को सलेक्ट कर सकती हैं।

कृति सेनन की तरह पहनें साटन ब्लाउज

साटन का ब्लाउज देखने में काफी अच्छा लगता है। अगर आप एक सिंपल ब्लाउज पहनना चाहती हैं, जिसमें आपका लुक भी काफी अच्छा लगे तो आप कृति की तरह साटन ब्लाउज को पहन सकती हैं। आप प्रिंटेड या नेट की साड़ी के साथ प्लेन साटन का ब्लाउज पहनें। साटन ब्लाउज में यूं तो डिफरेंट नेकलाइन को सलेक्ट किया जा सकता है। लेकिन यूं नेकलाइन इसमें सबसे अच्छा लगता है। कृति का यह ब्लाउज स्टाइल गर्मी के दिनों के लिए एकदम परफेक्ट है। वहीं, अगर आप विंटर में एथनिक वियर कैरी कर रही हैं तो ऐसे में आप साटन के स्थान पर वेलवेट फैब्रिक से बने ब्लाउज को पेयर करें।

तो अब आप कृति सेनन के किस ब्लाउज लुक को स्टिच करवाना पसंद करेंगी? अपनी राय हमारे साथ फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य शेयर कीजिएगा।

Leave a comment