Kriti Sanon Blouse Designs
Kriti Sanon Blouse Designs

Kriti Sanon Blouse Designs : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन का हर लुक लाजवाब होता है। वह इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स तक में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं, जिस वजह से कई लड़कियां उनके स्टाइल को रीक्रिएट करना पसंद करती हैं। अगर आप गर्मी के मौसम में साड़ी के साथ कुछ अलग और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं, तो कृति सेनन से इंस्पिरेशन लेना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है। उनके इंस्टाग्राम पेज पर आपको ब्लाउज के एक से बढ़कर एक स्टाइलिश डिजाइन मिलेंगे, जो आपकी साड़ी लुक में नया ग्लैम ऐड कर सकते हैं। तो चलिए, एक नजर डालते हैं उनके कुछ शानदार लुक्स पर।

पीले रंग की शिमर साड़ी के साथ कृति सेनन ने पर्ल स्टडेड व्हाइट कलर का की-होल नेक ब्लाउज कैरी किया है। इसके फ्रंट पर प्लंजिंग नेकलाइन की डिटेलिंग है और पूरे ब्लाउज पर मोतियों का खूबसूरत काम किया गया है, जो इसे बेहद प्यारा लुक दे रहा है। कृति के ब्लाउज की स्लीव्स 1/4 हैं, जो गर्मियों में पहनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। ऐसे बैक डिज़ाइन के साथ आप फ्रंट में प्लंजिंग की जगह बोट नेक या वी-नेकलाइन की डिटेलिंग भी दे सकती हैं।

पिंक कलर की शिफॉन साड़ी में कृति सेनन बेहद खूबसूरत नजर आईं। इस लाइटवेट साड़ी के बॉर्डर को शिमरी लेस से सजाया गया था। उन्होंने इसके साथ डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया, जो बिल्कुल सिंपल होने के बावजूद काफी बोल्ड लग रहा था। ब्लाउज का फ्रंट एरिया ब्रॉड डिजाइन में रखा गया था, जिससे नेकलाइन को हाईलाइट किया गया। वहीं पीछे की ओर इसका बैक डिज़ाइन क्लोज रखा गया था। गर्मियों की शादी के लिए ये ब्लाउज़ डिज़ाइन परफेक्ट चॉइस है।

ब्लश पिंक कलर की साड़ी में कृति सेनन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग बोट नेक ब्लाउज कैरी किया है, जिसके स्लीव्स एरिया को गोल्डन लेस बॉर्डर से खूबसूरती से सजाया गया है। ब्लाउज पर छोटे-छोटे पीले रंग के फूल बने हुए हैं, जो पिंक कलर के साथ परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट क्रिएट कर रहे हैं। अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए एक्ट्रेस ने गोल्ड प्लेटेड एक्सेसरीज कैरी की हैं। अगर आप चाहें, तो इस तरह की साड़ी के साथ इसी डिजाइन में किसी और कलर का ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

ब्लैक कलर की झालर वाली साड़ी के साथ कृति सेनन ने गोल्डन और ब्लैक कलर का स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है, जिसमें हॉल्टर नेक की डिटेलिंग भी दी गई है। ब्लाउज के बस्टियर एरिया को गोल्डन शिमर फैब्रिक से डिजाइन किया गया है, जबकि हॉल्टर नेक वाला पार्ट ब्लैक कपड़े से तैयार किया गया है। ब्लैक और गोल्डन का यह क्लासिक कॉम्बिनेशन वेडिंग सीज़न के लिए एक शानदार चॉइस है।

स्काई ब्लू और वाइट कलर की नेट फैब्रिक वाली साड़ी के साथ कृति सेनन ने मैचिंग राउंड नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। यह ब्लाउज देखने में बेहद सिंपल है, लेकिन नेट साड़ी के साथ इसका मिनिमल लुक बेहद खूबसूरत लगता है। सिंपल डिजाइन की वजह से इस तरह के ब्लाउज़ साड़ी को ज्यादा हाईलाइट करते हैं, जिससे पूरे लुक में एक ग्रेस आ जाती है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...