Kriti Sanon Blouse
Kriti Sanon Blouse

Kriti Sanon Blouse: कृति सैनन की फिल्म “तेरे इश्क में” का जबसे टेलर लॉन्च हुआ है, कृति की एक्टिंग की तारीफ़ें हो रही हैं। इस फिल्म में कृति के साथ धनुष हैं और कहा जा रहा है कि यह फिल्म हिट होने वाली है। कृति की तारीफ़ों के साथ आइए हम नजर डालते हैं कृति सैनन के 7 ब्लाउज डिजाइन पर, जिन्हें देखते ही आप कॉपी करने के लिए टेलर के पास दौड़ पड़ेंगी। 

कृति का यह स्क्वायर नेक ब्लाउज स्लीवलेस लुक में है और किसी भी प्लेन या लाइट वेट वाली साड़ी के साथ बहुत सूट करेगा। इस तरह के ब्लाउज को आप लहंगा के साथ भी बनवा सकती हैं। यह काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक में है। 

मैंडेरिन कॉलर वाला यह ब्लाउज फुल स्लीव में है और इसके फ्रन्ट में ब्लाउज की मैचिंग के बटन्स लगे हुए हैं। इस तरह का ब्लाउज सर्दियों के इस मौसम के लिए सही है और सबसे बड़ी बात यह है कि यह ब्लाउज ग्रेसफुल लुक दे रहा है। 

पर्ल ब्लाउज फैशन में लगातार बना हुआ है लेकिन कृति का यह ब्लाउज स्वीटहार्ट नेकलाइन में होने के साथ बैक से भी बहुत सुंदर है। इस ब्लाउज का बैक खुला है और ग्लैमरस लुक दे रहा है, जिसे रीक्रिएट कराना आसान है। इस ब्लाउज के किनारे की ओर पट्टियां भी हैं, जिससे इसकी फिटिंग बढ़िया रहती है। 

मल्टी कलर ब्लाउज की यह खासियत रहती है कि इसे कई साड़ियों के साथ पहना जा सकता है। और इस तरह का ब्लाउज प्लेन साड़ी के साथ तो सबसे अच्छा दिखता है, हालांकि आप इसे किसी दूसरे प्रिन्ट की साड़ी के साथ भी पहन सकते हैं। यह फुल स्लीव ब्लाउज है और इसमें बीच बीच में मोती और बीड्स लगे हुए हैं। 

इस तरह का ब्लाउज अभी ट्रेंड में नया है, जिसकी नेकलाइन शॉर्ट रहती है। कृति के इस ब्लाउज की एक और खासियत सामने की ओर का ब्लैक पर्ल वर्क है, जिससे इस ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ गई है। यह काफी स्टाइलिश लुक में है, जिसे आप लहंगा के साथ भी कैरी कर सकती हैं। 

ब्रालेट स्टाइल का यह ब्लाउज बहुत सुंदर और प्यारा है। इसके फ्रन्ट में एक ब्रॉड पट्टी है, जिसकी वजह से इसकी सुंदरता बढ़ गई है। यह ब्लाउज फुल एम्ब्रॉएडरी वर्क में है और बहुत सुंदर दिख रहा है। इसे कृति ने लहंगा के साथ पहना है लेकिन आप इसे साड़ी के साथ के लिए भी बनवा सकती हैं। 

प्लेन ब्लैक ब्लाउज सबके पास होने चाहिए क्योंकि इसे किसी भी तरह की साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है। कृति का यह प्लेन ब्लैक ब्लाउज फुल स्लीव और वेलवेट फैब्रिक में होने की वजह से अभी के मौसम के लिए परफेक्ट है। यह ग्रेसफुल लुक भी देता है और शानदार दिखता भी है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...