Kiara Dresses Idea: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरत हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें अपने फोटो और वीडियो शेयर करते हुए देखा जाता है। अगर आपको भी अपने कैजुअल वियर के लिए कुछ टिप्स चाहिए तो आप कियारा की स्टाइल अपना सकते हैं। कंफर्टेबल होने के साथ उनके यह लुक्स काफी स्टाइलिश भी हैं।
टैंक टॉप
नियॉन कलर के टैंक टॉप के साथ हाई वेस्टेड टाईअप ट्राउजर पहने कियारा का ये लुक बहुत की शानदार है। कैजुअल डे के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट है।
कॉर्डिनेट सेपरेट
व्हाइट कलर के स्कर्ट और क्रॉप टॉप स्टाइल कोर्डिनेटर सेपरेट मे कियारा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। आप भी ऐसा कुछ पहन सकती हैं जो कि काफी स्टाइलिश लगता है।
पोल्का डॉट
पोल्का डॉट प्रिंट की ड्रेस वेस्टर्न हो या फिर इंडियन अच्छी ही लगती है। कियारा का यह पोल्का डॉट ड्रेस फैनी पाउच बैग के साथ बहुत खूबसूरत लग रहा है।
फ्लोरल प्रिंट ड्रेस
ऑफ शोल्डर फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में फैनी बैग और कैट आई फ्रेम में कियारा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। आप भी ये ट्राय कर सकते हैं।