प्री-वेडिंग फंक्शन में भूमि पेडनेकर की तरह हों तैयार: Bhumi Style
Bhumi Pre-Wedding Style

Bhumi Style: कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी भूमि पेडनेकर एक बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। वह अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। भूमि पेडनेकर के लुक की सबसे खास बात यह है कि चाहे इंडियन लुक हो या वेस्टर्न वियर, वह उसे हमेशा एक ट्विस्ट के साथ कैरी करती हैं। जिसके कारण उनका हर लुक पहले से अधिक बेहतर होता है। इतना ही नहीं, अगर उनके लुक को आप किसी पार्टी या प्री-वेडिंग फंक्शन में रिक्रिएट करती हैं तो इससे आप सबसे अधिक स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको भूमि पेडनेकर के कुछ बेहतरीन लुक्स के बारे में बता रहे हैं-

Bhumi Style: भूमि पेडनेकर की तरह पहनें स्काई ब्लू लहंगा

भूमि पेडनेकर का यह लहंगा बेहद ही खूबसूरत है। आप भूमि पेडनेकर के इस लुक को रोका या फिर सगाई के फंक्शन में आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। भूमि के इस लहंगे पर मल्टीकलर हैंड एंब्रायडरी की गई है, जो इसके लुक को और भी अधिक एन्हॉन्स कर रही है। इसके साथ सीक्वेंस स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज को पेयर किया है। जिसके कारण उनके एथनिक वियर को भी एक मॉडर्न टच मिल रहा है। भूमि ने चोकर, वेव्स पोनीटेल और लाइट मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है।

भूमि पेडनेकर की तरह पहनें येलो लहंगा

भूमि पेडनेकर का यह लहंगा काफी ग्रेसफुल है और ऐसे में आप हल्दी के फंक्शन पर इसे आसानी से पहन सकती हैं। भूमि ने इस लहंगे के साथ स्लीवलेस ब्लाउज को पेयर किया है। जिसमें स्लीव्स पर हैंगिंग बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही है। भूमि ने इस लहंगे के साथ चोकर स्टाइल किया है। वहीं लाइट मेकअप और ओपन हेयर लुक उन पर काफी अच्छा लग रहा है।

भूमि पेडनेकर की तरह पहनें व्हाइट साड़ी

अगर आपको ऐसा लगता है कि व्हाइट कलर को आप किसी फंक्शन में नहीं पहन सकती हैं तो वास्तव में आप गलत हैं। भूमि पेडनेकर ने व्हाइट साड़ी को इतने ही स्टाइलिश तरीके से पहना है कि आप इसे प्री-वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बेहद आसानी से बना सकती हैं। उन्होंने व्हाइट साड़ी के पल्लू को फ्रंट लुक दिया है, जिससे भूमि का लुक काफी अच्छा लग रहा है। अपने लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने साइड पार्टिंग वेव्स लुक कैरी किया है।

भूमि पेडनेकर की तरह पहनें मल्टीकलर लहंगा

अगर आप प्री-वेडिंग फंक्शन में अपने लुक में कलर को पॉप देना चाहती हैं तो ऐसे में भूमि पेडनेकर के इस लुक को रिक्रिएट करना काफी अच्छा हो सकता है। आप मल्टीकलर लहंगे के साथ प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्लाउज में कटआउट लुक उनके स्टाइल को और भी अधिक खास बना रहा है। भूमि ने इस पिंक टोन लहंगे के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को स्टाइल किया है। वहीं स्मोकी आइज और पिंक टोन लिपस्टिक उनके ओवर ऑल लुक को खास बना रही है।

भूमि पेडनेकर की तरह पहनें आइवरी कलर लहंगा

भूमि पेडनेकर का यह आइवरी कलर लहंगा बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। भूमि ने इस लहंगे के साथ हाई नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज को कैरी किया है, जो उनके स्टाइल को एक डिफरेंट टच दे रहा है। चोकर और मैचिंग इयररिंग्स से भूमि ने अपने लुक को एसेसराइज किया है। वहीं सटल मेकअप और मैसी बन उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। आप चाहें तो इस लुक में ओपन हेयर लुक भी कैरी कर सकती हैं।

भूमि पेडनेकर की तरह पहनें इंडो-वेस्टर्न आउटफिट

भूमि पेडनेकर का यह लुक बेहद ही स्टनिंग लग रहा है। इस लुक में भूमि ने काउल स्टाइल ब्लाउज को कैरी किया है। जिसके साथ आर्मी प्रिंट लोअर को स्टाइल किया है। इसमें साइड स्लिट लुक काफी अच्छा लग रहा है। भूमि ने इसके साथ येलो केप को भी कैरी किया है। अगर आप पूरी तरह से इंडियन या वेस्टर्न आउटफिट नहीं पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप भूमि की तरह इंडो-वेस्टर्न आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में आप मेकअप को थोड़ा बोल्ड टच दें।

भूमि पेडनेकर की तरह पहनें रेड साड़ी

अगर आप प्री-वेडिंग फंक्शन में अपने स्टाइल को बेहद ही ग्रेसफुल तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप भूमि पेडनेकर के इस लुक को रिक्रिएट करें। रेड एंब्रायडिड ब्लाउज के साथ मैचिंग साड़ी उनके लुक को बेहद ही ब्यूटीफुल बना रही हैं। इस लुक में चोकर और पोनीटेल हेयर स्टाइल उनके स्टाइल को और भी अधिक खूबसूरत बना रहा है। हालांकि,अगर आप विंटर में इस लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में साड़ी और ब्लाउज के फैब्रिक का खास ख्याल रखें।

भूमि पेडनेकर की तरह पहनें प्रिंटेड साड़ी

अगर आप लाइट आउटफिट में भी अपने लुक को एन्हॉन्स करना चाहती हैं तो भूमि पेडनेकर के इस लुक को आप स्टाइल कर सकती हैं। भूमि ने इस लुक में रेड कलर ब्लाउज के साथ प्रिंटेड साड़ी को कैरी किया है। प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ चोकर और हैवी मेकअप लुक उनके ओवर ऑल लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। अगर आप प्री-वेडिंग फंक्शन में इसे कैरी कर रही हैं तो ऐसे में आप चोकर के साथ लॉन्ग हार को भी कैरी कर सकती हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...